नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को भारत-आसियान शिखर बैठक के अवसर पर जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे से अलग से मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच पिछले चार महीनों में यह तीसरी भेंट है। इनकी पिछली मुलाकात सितम्बर 2019 में व्लादिवोस्तोक में हुई थी। आज की मुलाकात के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने आबे को जापान के सम्राट की हाल में हुई ताजपोशी के लिए बधाई दी। इस समारोह में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के शरीक होने को गर्मजोशी के साथ याद किया।
मोदी ने कहा कि वह भारत-जापान वार्षिक शिखर सम्मेलन के लिए अगले महीने भारत में प्रधानमंत्री आबे का स्वागत करने के लिए उत्सुक हैं। उन्होंने यह भी कहा कि भारत-जापान की विशेष रणनीतिक और वैश्विक साझेदारी को और गहरा बनाने में आगामी वार्षिक शिखर सम्मेलन की सफलता को लेकर वह आश्वस्त है।