देश

लोकसभा चुनाव के पहले घोटाले छिपाने के लिए लगवाई गई मंत्रालय में आग : पटवारी

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित राज्य सचिवालय (state secretariat in Bhopal) के मुख्यालय ‘वल्लभ भवन(Vallabh Bhawan)’ में आज आग लगने के बाद कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष जीतू पटवारी (Jitu Patwari) ने आरोप लगाया कि लोकसभा चुनाव (Lok Sabha elections) के पहले हजारों करोड़ रुपए का घोटाला छिपाने के लिए ये आग लगवाई गई है। पटवारी और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार वल्लभ भवन के एक तल पर आग लगने की सूचना मिलने के बाद पार्टी के अन्य नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ वल्लभ भवन के सामने धरने पर बैठ गए।(Fire In Vallabh Bhawan)

इस दौरान पटवारी ने संवाददाताओं से चर्चा के दौरान आरोप लगाया कि लगातार ऐसे विभागों में आग लगने के मामले सामने आ रहे हैं, जिन पर घोटालोंं के सर्वाधिक आरोप हैं। बार-बार आग लगती है, जांच भी होती है, पर कभी भी दोषियों के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आती। ये सरकार द्वारा लगाई गई आग है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी प्रदेश की जनता को भाजपा सरकार की सच्चाई से अवगत कराने का काम करेगी। उन्होंने भाजपा सरकार पर प्रदेश की जनता को लूटने का भी आरोप लगाया।

सम्बंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button