देश

जबलपुर में महिला आईटीआई का एकाउटेंट-सफाई कर्मी 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित महिला आईटीआई के एकाउटेंट को लोकायुक्त की टीम ने दीनदयाल चौक के पास 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है. एकाउटेंट प्रदीप पटेल द्वारा सफाई कर्मी के जरिए रिश्वत ली जाती रही. लोकायुक्त टीम ने मौके से सफाई कर्मी को भी पकड़ा है. लोकायुक्त टीम की कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कम्प मच गया था.

इस संबंध में लोकायुक्त एसपी संजय साहू ने बताया कि शुभम रैदास के पिता किशनलाल रैदास महिला आईटीआई में चपरासी के पद पर कार्यरत रहे. जिनकी 7 दिसम्बर 2022 को मृत्यु हो गई,  पिता की जीआईए की राशि 125000 निकलना थी. उक्त राशि निकाली के लिए शुभम ने आवेदन दिया. जिसपर आईटीआई के एकाउटेंट प्रदीप पटेल पिता स्वर्गीय श्री आरपी पटेल उम्र 51 वर्ष निवासी सुभद्रा कुमारी चौहान वार्ड मॉडल रोड शास्त्री ब्रिज जबलपुर ने 20 हजार रुपए रिश्वत की मांग की. शुभम रैदास ने इस बात की शिकायत लोकायुक्त एसपी संजय साहू से की.

सम्बंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button