ज्योतिष

मकर संक्रांति के दिन जरूर करें ये दान, मिलेगा दोगुना फल

नए साल का पहला त्योहार दिनांक 15 जनवरी 2023 दिन रविवार को है. इस दिन सूर्य धनु राशि से निकलकर मकर राशि में प्रवेश करते हैं, जिससे मकर संक्रांति मनाई जाती है. इस दिन स्नान और दान का विशेष महत्व है. इस दिन जो व्यक्ति सूर्य देव को अर्घ्य देता है, उसकी सारी मनोकामनाएं पूरी हो जाती है. देशभर में मकर संक्रांति के ये त्योहार अलग-अलग नामों से जाना जाता है. कहीं इसे खिचड़ी के नाम से जाना जाता है, तो कहीं इसे तिल संक्रांति के नाम से भी जाना जाता है. इस दिन दान करने की बेहद खास महिमा है. तो आइए आज हम आपको अपने इस लेख में बताएंगे कि मकर संक्रांति के दिन किन चीजों का दान करना बेहद शुभ होता है, जिससे आपकी किस्मत चमक सकती है.

मकर संक्रांति पर दान करने की क्या है महिमा 
अथर्ववेद में कहा गया है कि सैकड़ो हाथ से कमाओं और हजारों हाथ से बेंटने से कई गुना फल की प्राप्ति होती है. इसमें अर्थ दान, विद्या दान, श्रम दान, ज्ञान दान, अंग दान और रक्त दान शामिल है.

मकर संक्रांति के दिन जरूर करें ये दान

1.मकर संक्रांति के दिन सुबह स्नान करने के बाद सूर्य देवता को अर्घ्य दें. इसके बाद तिल,गुड़ का दान करना बेहद शुभ होता है, इससे शनिदेव और सूर्यदेव का खास आशीर्वाद मिलता है.

2.काली उड़द की खिचड़ी का सेवन करने से और दान करने से शनि दोष दूर होता है.

3.नमक का दान करना भी बेहद शुभ होता है, इससे आपको सभी संकटों से छुटकारा मिलता है.

4.घी का दान करने से भाग्य में वृद्धि होती है और सफलता मिलती है.

5.गुड़ बांटने से रिश्तों में मिठास आता है.

6.गरीब और जरूरतमंदों को कंबल जरूर दान करें. इसके साथ पक्षियों को दाना दें और पशुओं को हरी घास खिलाएं. इससे आयु में बढ़ोतरी होती है.

7.मकर संक्रांति के दिन तिल और गुड़ के लड्डू का दान जरूर करना चाहिए. इससे कुंडली में सूर्य की स्थिति मजबूत होती है.

8.तिल और तेल का दान अवश्य करें.

9.तिल से बने कोई भी पदार्थ का दान करने से आपके जीवन में सुख-समृद्धि आएगी.

 

10. तिल के तेल मिश्रित पानी में डालकर स्नान करने से ग्रह की स्थिति मजबूत होती है.

सम्बंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button