देश

70 लोग, 13500 घंटे की मेहनत, 62 लाख का टिकट, आखिर क्यों है Met Gala का इतना क्रेज?

हमारे देश में शादी का जोड़ा खरीदने के लिए दुल्हन इतनी मेहनत नहीं करती होगी जितनी हॉलीवुड के सेलिब्रिटी हर साल मेट गाला में शामिल होने से पहले करते हैं. साल 1948 में महज 50 डॉलर यानी लगभग 4000 रुपये के टिकट से शुरू हुए इस इवेंट में शामिल होने के लिए अब 75 हजार डॉलर यानी 62 लाख रुपये खर्च करने पड़ते हैं. करोड़ो रुपये के गहने और कपड़े पहनकर सेलिब्रिटी इस इवेंट के रेड कार्पेट पर अपना जलवा बिखेरते हैं. तो आइये जानते हैं कि इन हॉलीवुड सेलिब्रिटीज के लिए इस अनोखे फैंसी ड्रेस इवेंट में शामिल होना क्यों जरूरी है, और इसकी तैयारियां किस तरह से की जाती हैं.

हर साल अमेरिका का द मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट का कॉस्ट्यूम इंस्टीट्यूट’ मेट गाला का आयोजन करता है. चैरिटी के उद्देश्य से शुरू हुआ ये इवेंट अब हॉलीवुड के सेलिब्रिटी के लिए फैशन परेड बन गया है. हालांकि हर साल इस इवेंट से मिले हुए पैसे द मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट के कॉस्ट्यूम इंस्टीट्यूट के वेलफेयर के लिए इस्तेमाल किए जाते हैं. वैसे तो शुरुआती सालों में यानी याल 1948 से 1971 तक मेट गाला की सिर्फ एक थीम थी. लेकिन उस थीम (फैशन प्लेजर पार्टी) का इस्तेमाल नमक की तरह स्वादानुसार करते हुए ज्यादातर सेलिब्रिटी मेट गाला के रेड कार्पेट पर फॉर्मल इवनिंग वियर में नजर आते थे, पुरुष ब्लेजर तो महिलाएं इवनिंग गाउन में स्पॉट होती थीं. लेकिन साल 2000 में वोग के साथ हाथ मिलाने के बाद मेटगाला इवेंट दुनिया के लिए एक फैशन स्टेटमेंट बन गया.

सम्बंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button