ज्योतिष

महाशिवरात्रि पर देवाधिदेव की इन पुष्पों से करे पूजा, महादेव आपकी हर कामना करेंगे पूरी, मिलेगा मोक्ष

इस वर्ष महाशिवरात्रि का महापर्व 18 फरवरी को मनाया जाएगा। इस दिन शनिवार पड़ रहा है। पौराणिक मान्यताओं के मुताबिक इस दिन देवों के देव महादेव का विवाह देवी पार्वती के साथ हुआ था। आपको बताते चलें की इस दिन महादेव को कौन सा पुष्प अर्पित किया जाए तो कैसा फल मिलता है। शिव महापुराण के अनुसार जानिए कि महाशिवरात्रि पर कौना सा फूल चढ़ाने से कैसा फल मिलता है।

मोक्ष की प्राप्ति के लिए
यदि लाल और सफेद आंकड़े के फूलों से शिव जी का पूजन किया जाए, तो शिव लोक यानी मोक्ष की प्राप्ति होती है।
वाहन सुख के लिए
यदि महाशिवरात्रि पर चमेली के फूल से शिव पूजन किया जाए, तो आपको वाहन सुख मिलता है।
भगवान विष्णु की कृपा पाने के लिए
यदि महाशिवरात्रि पर आप शिव जी को अलसी के फूल चढ़ाते हैं, तो आप पर स्वयं विष्णु भगवान कृपा बरसाते हैं।
नए-नए वस्त्र के लिए
यदि महाशिवरात्रि पर कनेर के फूलों से शिव पूजन किया जाए, तो आपको सदैव नए-नए वस्त्र मिलते रहते हैं।
शनिदेव की कृपा पाने के लिए
यदि महाशिवरात्रि पर्व पर शमी के फूल से शिव पूजन किया जाए, तो शिव के आशीर्वाद के साथ ही शनि देव की कृपा प्राप्त होती है।
सुंदर पत्नी के लिए
 महाशिवरात्रि पर आप बेला के फूलों से शिव जी का पूजन करते हैं, तो आपको सुंदर और योग्य पत्नी मिलती है।
व्यापार में लाभ के लिए
 महाशिवरात्रि के दिन पारद शिवलिंग पर जो 108 बिल्वपत्र अर्पित करता है, उसे व्यापार में कभी घाटा नहीं होता है।
अन्नपूर्णा की कृपा के लिए
महाशिवरात्रि पर जूही के फूलों से शिव पूजा की जाए, तो जीवन भर घर में अन्न की कमी नहीं होती।
संपत्ति लाभ के लिए
हरसिंगार के फूलों से शिव की पूजा करने पर संपत्ति का चिरकाल तक लाभ मिलता है।
सुयोग्य पुत्र के लिए
धतूरे के फूलों से शिवपूजन किया जाए, तो उसे सुयोग्य पुत्र मिलता है। वो पुत्र पूरे कुल में योग्य होता है और उसे प्रसिद्धि मिलती है।

सम्बंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button