देश

सफाई, बिजली, पानी पर गरमाया रहा सदन, 31 मार्च तक बढ़ा समितियों का सफाई ठेका

जबलपुर। नगर निगम की साधारण सभा की बैठक सफाई, सड़क, बिजली, पानी को लेकर गरमाई रही। पक्ष-विपक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप के तीखे तीर भी चले। कभी विपक्ष हावी दिखा तो कभी सत्ता पक्ष, विपक्ष पर भारी पड़ा। कई बार हंगामे की स्थिति भी निर्मित हुई। सबसे ज्यादा हंगामा शहर लचर सफाई व्यवस्था और पानी के मुद्दे पर मचा रहा। विपक्ष के भाजपा पार्षदों ने नगर निगम के अधिकारियों को भी जम कर आड़े हाथ लिया। इसी बीच एमआइसी सदस्य व स्वास्थ्य प्रभारी अमरीश मिश्रा ने शहर की सफाई व्यवस्था के मुद्दे पर शहर में चल रहे सफाई ठेके की मियाद बढ़ाने का प्रस्ताव रखा। जिस पर विपक्ष ने सवाल तो उठाये ही सत्ता पक्ष के पार्षद ने सवाल खड़े करते हुए बैठक का रूख ही मोड़ दिया। हालांकि महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू द्वारा आठ माह में किए गए कार्य और आगामी कार्ययोजना को लेकर बात रखते रहे जिससे विपक्ष नरम पड़ता गया। सुबह 11 बजे से आयोजित बैठक शाम छह बजे तक चली निगमाध्यक्ष रिंकू विज ने बैठक शुक्रवार तक के लिए स्थगित कर दी।

सम्बंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button