देश

रेलवे एक-साथ 5 नई वंदे भारत ट्रेनें 26 जून को इन रूट्स पर करेगा शुरू

नई दिल्ली: इंडियन रेलवे (Indian Railways) पांच और रूटों पर एक साथ वंदे भारत ट्रेनों (five new Vande Bharat trains) का संचालन आगमी 26 जून से शुरू करेगा. ओडिशा में दो जून को तीन ट्रेनों के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद यह वंदे भारत ट्रेनों की पहली शुरुआत है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सेमी-हाई-स्पीड ट्रेनों की शुरुआत करने की उम्मीद है. यह पहली बार है , जब पांच वंदे भारत ट्रेनों का संचालन एक ही दिन शुरू होगा.

जिन रूटों पर पांच ट्रेनें चलेंगी वे हैं- मुंबई-गोवा (Mumbai-Goa), बेंगलुरु-हुबली (Bangalore-Hubli), पटना-रांची (Patna-Ranchi), भोपाल-इंदौर (Bhopal-Indore) और भोपाल-जबलपुर. रेल मंत्रालय ने ओडिशा त्रासदी के बाद मुंबई-गोवा वंदे भारत ट्रेन का शुभारंभ रद्द कर दिया था.

यह पहली बार है, जब पांच वंदे भारत ट्रेनों का संचालन एक ही दिन शुरू होगा. जबकि अतीत में इस तरह की ट्रेनों के उद्घाटन में बहुत अधिक धूमधाम देखी है. इस बार ओडिशा दुर्घटना को देखते हुए यह एक अपेक्षाकृत कठिन घटना होगी.

सम्बंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button