हमारा शहर

लोकायुक्त ने आबकारी विभाग के बाबू को पांच हजार रिश्वत लेते पकड़ा

जबलपुर में रसल चौक स्थित आबकारी के संभागीय उडऩदस्ता आफिस में उस वक्त अफरातफरी व हड़कम्प मच गया. जब क्लर्क अशोक जायसवाल को लोकायुक्त टीम ने मुख्य आरक्षक रामचरण प्रजापति से पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा है. क्लर्क उक्त रिश्वत एरियर का बिल बनाने के एवज में ले रहा था.

इस संबंध में लोकायुक्त एसपी संजय साहू ने बताया कि आबकारी के संभागीय उडऩदस्ता कार्यालय में पदस्थ मुख्य आरक्षक रामचरण पिता स्वर्गीय गयादीन प्रजापति उम्र 58 वर्ष निवासी मुम्बादेवी आचार्य विनोबा भावे वार्ड घमापुर को उपायुक्त आबकारी द्वारा 2 दिसम्बर 2018 से तृतीय उच्चतर समय वेतनमाल का आदेश जारी किया गया था. जिसका एरियर करीब एक लाख बन रहा था. एरियर का बिल बनाने के एवज में संभागीय उडऩदस्ता कार्यालय में पदस्थ क्लर्क अशोक पिता स्वर्गीय रामदुलारे जायसवालए उम्र 34 वर्ष ने पांच हजार रुपए रिश्वत की मांग की. रिश्वत मांगे जाने की शिकायत मुख्य आरक्षक रामचरण प्रजापति ने एसपी संजय साहू से की. इसके बाद आज आफिस पहुंचा और पांच हजार रुपए क्लर्क अशोक जायसवाल को दिए. तभी लोकायुक्त टीम के अधिकारियों ने दबिश देकर रंगे हाथ पकड़ लिया. अशोक जायसवाल के पकड़े जाने की खबर से उडऩदस्ता कार्यालय में हड़कम्प मच गया, देखते ही देखते विभाग के अन्य कर्मचारी पहुंच गए, जिनके बीच तरह तरह की चर्चाएं व्याप्त रही.

सम्बंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button