ज्योतिष

नवरात्रि के छठे दिन मां कात्यायनी की होगी पूजा, जानिए मुहूर्त,उपाय से लेकर पूजा विधि के बारे में सबकुछ

चैत्र नवरात्रि (Chaitra Navratri) का छठा दिन मां दुर्गा की छठी शक्ति मां कात्यायनी (Maa Katyayni ) को समर्पित है. ऋषि कात्यायन की पुत्री होने के कारण इनका नाम कात्यायनी रखा गया. मां कात्यायनी की पूजा से विवाह संबंधी मामलों के लिए अचूक मानी गई है.

मान्यता है कि इनकी कृपा से मनचाहा वर और प्रेम विवाह (love marriage) की सभी अड़चने दूर हो जाती है. ये ब्रज मंडल की अधिष्ठात्री देवी हैं. कहते हैं देवी कात्यायनी जिस पर प्रसन्न हो जाएं उसे अर्थ, धर्म, काम और मोक्ष की प्राप्ति होती है. आइए जानते हैं चैत्र नवरात्रि के छठे दिन यानी 27 मार्च 2023 को मां कात्यायनी की पूजा विधि, मंत्र, उपाय और मुहूर्त.

चैत्र नवरात्रि 2023 छठवें दिन का मुहूर्त (Chaitra Navratri 2023 Day 6 Muhurat)
चैत्र शुक्ल षष्ठी तिथि शुरू – 26 मार्च 2023, दोपहर 04.32
चैत्र शुक्ल षष्ठी तिथि समाप्त – 27 मार्च 2023, शाम 05.27
गोधूलि मुहूर्त – शाम 06.35 – शाम 06.58

सम्बंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button