देश

जबलपुर के इस रेलवे स्टेशन से 600 मीटर की पटरी हो गईं चोरी

जबलपुर. भिटौनी रेलवे स्टेशन पर पटरी चोरी मामले में आरपीएफ ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में एक जबलपुर रेल मंडल के इंजीनियरिंग विभाग का ठेकेदार सोमू श्रीवास्तव एवं ट्रक ड्राइवर पीर मोहम्मद है। आरपीएफ पूछताछ में जुटी है। ट्रक ड्राइवर ने थाने आकर खुद को सरेंडर किया है। गौरतलब है कि भिटौनी स्टेशन के पास लगभग 600 मीटर की बदली गई पटरियों को एक जगह से उठाकर दूसरे जगह तक ले जाना था, लेकिन इसे चोरी कर लिया गया। इस मामले में रेलवे ठेकेदार और पटरियों को ट्रक से ले जाने वाला ड्राइवर को आरोपी बनाया गया था।

पटरी चोरी के मामले में आरपीएफ ने दो को किया गिरफ्तार, रेलकोर्ट में करेंगे पेश

मामला सामने आने के बाद दोनों फरार थे, इसे लेकर आरपीएफ द्वारा लगातार दबिश दी जा रही थी। सोमवार को आरपीएफ को सफलता मिली दोनों आरोपियों को रेलवे कोर्ट में पेश करने की तैयारी की जा रही है। सूत्रों के अनुसार पूछताछ के बाद आरपीएफ ने महाराजपुर के ट्रांसपोर्ट नगर में छापा मारकर एक टन से ज्यादा का रेलवे लोहा बरामद किया है। इसमें रेलवे की पटरी से लेकर अन्य पार्टस हैं। लोहा चोरी मामले में रेल मंडल के इंजीनियरिंग विभाग पर भी उंगलियां उठ रही हैं कि न विभाग को इस बात की भनक लगी न ही अधिकारियों को।

सम्बंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button