हमारा शहर

मदनमहल से दमोहनाका के बीच फ्लाई ओवर निर्माण में बाधक बने धार्मिक स्थल हटाए गए

जबलपुर. एमपी के जबलपुर में मदनमहल से दमोहनाका के बीच बनाए जा रहे फ्लाई ओवर निर्माण में बाधक बने धार्मिक स्थलों को हटाने की कार्रवाई की गई. कार्रवाई के दौरान आगा चौक दरगाह की दीवार व चेरीताल स्थित प्राचीन हरदौल मंदिर को हटा दिया गया है. जिला व नगर निगम प्रशासन की कार्रवाई के दौरान भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा.

बताया गया है कि फ्लाई ओवर निर्माण के चलते सड़क के सेंटर से 15 मीटर तक सड़क का भी निर्माण कराया जा रहा है. सड़क निर्माण में बाधक बन रहे धार्मिक स्थलों को हटाने के लिए आज सुबह जिला, पुलिस व नगर निगम प्रशासन के अधिकारी पहुंच गए. भारी सुरक्षा के बीच चेरीताल स्थित प्राचीन हरदौल मंदिर व आगा चौक दरगाह की दीवार को हटा दिया गया है. मंदिर को हटाने में नगर निगम की टीम द्वारा पूरी सावधानी बरती गई ताकि  भगवान हरदौल की मूर्ति को कोई क्षति न पहुंचे. मूर्ति को निकालने में कर्मचारियों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा क्योकि प्राचीन मूर्ति जमीन काफी अंदर तक रही. वहीं जिला प्रशासन के अधिकारियों का कहना था कि दोनों पक्षों के लोगों को पूर्व में ही सूचना दे दी गई थी. हालांकि कार्रवाई के दौरान करीब एक दर्जन थानों के प्रभारी बल सहित मौके पर उपस्थित रहे. लेकिन किसी प्रकार के विवाद की स्थिति निर्मित नहीं हुई.

सम्बंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button