देश

इमरती देवी ने भाजपा नेताओं के सामने ज्योतिरादित्य सिंधिया को बताया मुख्यमंत्री, बोली- बजरंगबली की कृपा है, जो निकल जाए, वो हो जाए…

ग्वालियर: अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाली कैबिनेट मंत्री व ज्योतिरादित्य सिंधिया की कट्टर समर्थक इमरती देवी ने सिंधिया को मुख्यमंत्री बताया है। इमरती देवी की बातें सुनकर वहां मौजूद मंत्री तुलसी सिलावट, मंत्री भारत सिंह कुशवाह, संभाग के प्रभारी जीतू जिराती भी हैरान रह गए। हालांकि अपनी गलती का एहसास होते ही इमरती देवी कार्यक्रम में मौजूद ज्योतिरादित्य सिंधिया की तरफ देखी और मुस्कराई और आगे बोलती चली गई।

दरअसल, ग्वालियर में बीजेपी की बीजेपी अनुसूचित जाति मोर्चा की संभागीय बैठक में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मौजूदगी में इमरती देवी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रही थी। इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री हमारे नेता श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया…यह कहते ही इमरती देवी एक बार सिंधिया की ओर देखी और मुस्कराते हुए उन्होंने अपना भाषण जारी रखा।

कार्यक्रम के बाद में जब इमरती देवी से सिंधिया के मुख्यमंत्री बनने के सवाल पर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह तो बजरंगबली जी की कृपा है। जो निकल जाए सो निकल जाए।‌ हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि हमारा वरिष्ठ नेतृत्व और बड़े नेता बैठे हैं, जैसी उनकी सलाह होगी वैसे हम उनके साथ हैं।‌

सम्बंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button