देश

1 मई से होने जा रहे ये 5 बड़े बदलाव, थोड़ी राहत के साथ जेब पर भी पड़ेगा भारी असर

ऐसा देखा जाता है कि हर एक नए महीने की शुरुआत के साथ ही कुछ नए बदलाव भी होते हैं. ऐसे में मई में भी कुछ ऐसे बदलाव होने वाले हैं जिनका हमारे जेब और बजट पर सीधा असर पड़ेगा. ऐसे में मई में होने वाले इन बदलावों के बारे में पता होना चाहिए. ताकि हम अपने मंथली बजट को बेहतर तरीके से मैनेज कर सकें. 1 मई का महीन कुछ दिनों में शुरू होने वाला है.

ऐसे में हर महीने की तरह इस माह भी कई बड़े बदलाव होने वाले हैं. एलपीजी, जीएसटी और एटीएम जैसे नियमों में बदलाव होने वाला है. सेबी की तरफ से म्यूच्यूअल फंड कंपनी को कहा गया है कि वह इस बात को तय करें इन्वेस्टर केवाईसी वाले ईकेवाईसी वाले इ वायलेट से ही के म्यूचुअल फंड में इन्वेस्ट करें. यह नियम 1 मई से लागू हो जाएगा.

एक मई से सबसे बड़ा बदलाव जीएसटी को लेकर होने वाला है. इस बदलाव के तहत अब 100 करोड़ से ज्यादा टर्नओवर वाले बिजनेसमैन को अपने ​जीएसटी टांजेक्शन की रसीद इनवॉइस रजिस्ट्रेशन पोर्टल (IRP) पर सात दिन के अंदर ही अपलोड करनी होगी. अगर अपलोड नहीं होती है तो जुर्माना देना पड़ेगा. तेल कंपनियों की ओर से महीने के अंत में समीक्षा की जाती है, जिससे उम्मीद की जाती है कि एलपीजी गैस प्राइस की कीमत बदलेगी. 1 अप्रैल को कमर्शियल गैस के दाम में 91.50 रुपये की कटौती हुई थी. वहीं मार्च में 14.2 किलोग्राम वाला घरेलू रसोई गैस सिलेंडर 50 रुपये महंगा हुआ था और 19 किलोग्राम वाला कमर्शियल गैस सिलेंडर 350 रुपये महंगा हुआ था. इस बार भी बदलाव की उम्मीद है.

 

अगर आप पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहक हैं तो यह खबर आपके लिए अपडेट है. पीएनबी अकाउंट होल्डर के लिए भी नया नियम लागू होने जा रहा है. अगर कोई पीएनबी खाताधारक, जिसके अकाउंट में पर्याप्त पैसा नहीं है और वह फिर भी ट्रांजेक्शन करता है तो उससे 10 रुपये और जीएसटी चार्ज वसूला जाएगा.

 

इन सब में राहत की खबर या रहने वाली है. 1 मई 2023 से TRAI ने एसएमएस और कॉलिंग से जुड़ी नियमों में बड़ा बदलाव करने का फैसला लिया है. ट्राई के इस कदम से 1 मई से आपको अनचाहे कॉल्स से छुटकारा मिल सकेगा. लोगों को स्पैम कॉल्स और फेक मैसेज से होने वाली परेशान को देखते हुए इस कदम को उठाया जा रहा है.

सम्बंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button