हमारा शहर

आधी से कम कीमत पर फाइनेंस प्लान के साथ टीवीएस के गोदाम से 35 गाडिय़ां चोरी कर परिचितों बेच दी, कर्मचारी सहित 21 युवक गिरफ्तार

जबलपुर. एमपी के जबलपुर में गोलबाजार स्थित टीवीएस कंपनी के गोदाम से कर्मचारी पूरनलाल चड़ार ने 35 दो पहिया वाहन चोरी कर अपने परिचितों को कम दाम पर व किश्त पर बेच दिए. पुलिस ने मामले की शिकायत मिलने पर कर्मचारी पूरनलाल चडार व उन 20 लोगों को गिरफ्तार किया है. जिन्होने उक्त वाहन खरीदे थे, पुलिस ने आरोपियों से सभी 35 वाहन बरामद कर लिए है.

इस संबंध में एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने बताया कि चंद्रिका बिहार अपार्टमेंट नेपियर टाउन निवासी स्वप्रिल सिद्धा का रानीताल गेट नम्बर दो हनुमान मंदिर के सामने साई मोटो कार्प प्राइवेट लिमिटेड नाम से टीवीएस सुजुकी दो पहिया वाहन का शो-रुम है. इसके बाद गोलबाजार एचडीएफसी बैंक के पीछे दो पहिया वाहन रखने का गोदाम है. गोदाम से शोरुम तक वाहन लाने व ले जाने का पूरनलाल चड़ार उम्र 34 वर्ष निवासी संजय नगर अधारताल करता रहा. पूरनलाल ने 29 नवम्बर 2022 से 22 जनवरी 2023 के बीच करीब 35 गाडिय़ां चोरी कर अपने परिचितों को कम कीमत व किश्त पर बेच दी. इस बात का खुलासा उस वक्त हुआ जब स्वप्रिल सिद्धा ने अपने दो कर्मचारी विशेष चौरसिया व अभिषेक कोष्ठा के साथ वाहनों के स्टाक का मिलान किया, पाया कि 35 वाहन कम है. जिसपर लार्डगंज थाना में शिकायत कर पूरनलाल पर संदेह व्यक्त किया. पुलिस ने पूरनलाल को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने वाहन चोरी कर अपने परिचितों को कम कीमत व किश्त पर बेचना स्वीकार किया. पुलिस ने पूरनलाल व उसके सभी 20 साथियों को हिरासत में लेकर सभी 35 वाहन बरामद कर लिए. मामले का खुलासा करने में एसआई दिनेश गौतम, संध्या चंदेल, अरविंद सिंह, एएसआई कुंजबिहारी सिंह, प्रधान आरक्षक राजीवसिंह, उमेश शुक्ला, राकेश उपमन, आरक्षक राजेश जाटव, मानवेंद्रसिंह, ब्रजेश वर्मा, दानसिंह, मनीष यादव तथा क्राइम ब्रांच के एएसआई मृदुलेश शर्मा, प्रधान आरक्षक मानस उपाध्याय, शेष नारायण, राम सहाय कुड़ावन, आरक्षक अनूप सिंह की सराहनीय भूमिका रही.

-पूरन लाल पिता सुखराम चडार उम्र 34 साल निवासी 2252 संजय नगर अधारताल, बरामद किए वाहन 05 ज्यूपीटर, 03 स्टार स्पोर्ट्स, 2 स्कूटी पेप्प
-जावेद अख्तर निवासी अंधेरदेव एक ज्युपीटर
-हैदर खान निवासी अंधेरदेव मस्जिद के पास दो ज्युपीटर, एक टीव्हीएस् स्पोर्ट्स
-अहफाज अंसारी निवासी पुराना पुल के पास, एक टीव्हीएस राइडर
-आसिफ निवासी पुराना पुल गोहलपुर एक ज्युपीटर
-हुजूर आलम निवासी चांदनी चौक हनुमानताल, एक ज्युपीटर
-जदार राजू निवासी मंसूराबाद गोहलपुर, एक ज्युपीटर
-मोहम्मद वसीम निवासी हाजी का बाडा हनुमानताल एक अपाचे काले रंग की एवं एक टीव्हीएस स्पोर्ट्स
-शहनवाज निवासी पुराना पुल गोहलपुर एक ज्युपीटर
-गुलाम सरवर निवासी गोहलपुर एक ज्युपीटर
-अजहर निवासी गोहलपुर एक स्टार सिटी लाल काले रंग की
-अमित सिंह उर्फ गोलू निवासी चांदमारी तलैया टेस्टिंग रोड घमापुरज्युपीटर
-अखिलेश साहू निवासी संजय नगर पावर हाउस अधारताल एक ज्युपीटर
-सुदीप कुमार सोनी निवासी उत्तर मिलोनीगंज रावट टेंट हाउस बंधैया मोहल्ला गोहलपुरएक स्टार स्पोर्टस
-दिलीप कुमार चडार निवासी ग्राम बगलई पोस्ट गोहलचर गोटेगांव बगलई नरसिहपुर एक स्टार स्पोर्टस
-गुलाम सरवर निवासी मोमिन ईदगाह के सामने गोहलपुर एक ज्युपीटर
-मुईनुद्दीन उर्फ मोना निवासी मोतीनाला पानी की टंकी श्याम सिंह का धड़ा हनुमानताल दो ज्युपीटर
-मोहम्म आकिव अंसारी निवासी अजाद नगर मोहरिया गली नम्बर 09 हनुमानताल एक ज्युपीटर
-ओम प्रकाश गौंड़ निवासी ग्राम पंचायत चौरई बरगी एक स्टार स्पोर्टस
-जावेद अख्तर निवासी घंटाघर पागल खाना मस्जिद के पास ओमती ;एक ज्युपीटर
-बाबू आसिफ मण्डी मदार टेकरी से दो ज्यूपीटर वाहन बरामद किए गए है.

सम्बंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button