देश

तीसरी से लेकर आठवी तक के छात्रों के परीक्षा के लिए मध्यप्रदेश सरकार का नया प्लान

मध्यप्रदेश। प्रदेश सरकार ने नई शिक्षा नीति 2020 के तहत यह फैसला लिया है कि, कक्षा 3 से लेकर कक्षा-8 तक की परीक्षाओं के प्रश्नपत्र अब ऑनलाइन बनेंगे। बच्चो में रटने की आदत को खत्म करने लर्निंग आउटकम्स को विकसित करने के लिए यह निर्णय लिया गया हैंl

बहुविकल्पीय, लघुउत्तरीय और दीर्घउत्तरीय प्रश्न रहेंगे:

मिली जानकारी के मुताबिक, मुख्य विषयों जैसे हिंदी, अंग्रेजी, मराठी, उर्दू, पर्यावरण अध्ययन, गढ़ित, विज्ञान,सामाजिक विज्ञान विषयों के लर्निंग आउटकम्स आधारित प्रश्नपत्र ऑनलाइन बनाए जायेंगे। वास्तिविक समझ को बढ़ावा देने के साथ साथ समलोचनातक्मक, रचनात्मक वैज्ञानिक आदि क्षमताओं को छात्रों में बढ़ाना एवं जगाना भी इस नए प्लान का हिस्सा होगा। ऑनलाइन प्रश्नपत्र निर्माण के लिए RSK MP पोर्टल (www.rskmp.in) के आइटम बैंक के ऑप्शन को इस्तेमाल करना होगा।

  • प्रश्नपत्र बनाने के लिए यूनिक आईडी और पासवर्ड का उपयोग कर प्रश्नपत्र बनाए जायेंगे। बहुविकल्पीय प्रश्न ऐसे बनाएं जायेंगे की वह डायरेक्ट इनफॉर्मेशन को न दिखाए, उनको एप्लीकेशन बेड जी रखा जाए और ये भी सुनिश्चित किया जाए की प्रश्नों में तथ्यात्मक और भाषात्मक गलतियां ना हों।
  • ऑनलाइन प्रश्नपत्र बहुविकल्पीय,अनुच्छेद आधारित, सूचनापटल आधारित, तालिका आधारित,पोस्टर चित्र आधारित होंगे और सारे प्रश्न कि जांच भी होंगी। उचित प्रासनपत्र के निर्माणकर्ताओ को सम्मान एवं मानदेय भी दिया जाएगा।
  • ऑनलाइन प्रश्नपत्र को शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं के अध्यापन करने वाले डाइट फैकल्टी, एपीसी,बीआरसीसी, सीएसी बीएसी और सभी शिक्षक बताए गए जानकारी के आधार पर प्रश्न तैयार करेंगे।

मध्यप्रदेश सरकार छात्रों के समझ और नई और क्रिएटिव सोच को जगाने के लिए ऐसे नए प्लान की तैयारी कर रही है। नई शिक्षा नीति (NEP) 2020 ke अंतर्गत यह निर्णय लिए जा रहें हैं। नई शिक्षा प्रणाली में स्कूल, कॉलेज और बाकी सभी शिक्षा सस्थानो के लिए नए नियम, किताबो में नए सिलेबस आदि जैसे प्रावधान किए हैं।

सम्बंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button