देश

जबलपुर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का अल्‍प प्रवास

 जबलपुर। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का डुमना विमानतल पहुँचने पर आत्मीय स्वागत किया गया । श्री चौहान आज सोमवार को सुबह अल्प प्रवास पर भोपाल से वायुयान द्वारा डुमना पहुंचे थे। डुमना विमानतल पर कुछ देर रुकने के बाद मुख्यमंत्री श्री चौहान हेलीकॉप्टर से अमरकंटक रवाना हुये।

डुमना विमानतल पर मुख्यमंत्री का स्वागत मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष श्री विनोद गोंटिया, मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष श्री जीतेन्द्र जामदार, विधायक श्री अजय विश्नोई एवं श्री अशोक रोहाणी, श्री प्रभात साहू, श्री अखिलेश जैन, श्री अभिलाष पांडे, श्री रत्नेश सोनकर, श्री जय सचदेवा, श्री सोनू बचवानी एवं डॉ शुभम अवस्थी ने किया । इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक उमेश जोगा, कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन, पुलिस अधीक्षक टी के विद्यार्थी भी विमानतल पर मौजूद थे। डुमना विमानतल पर कुछ देर रुकने के बाद मुख्यमंत्री श्री चौहान हेलीकॉप्टर से अमरकंटक रवाना हुये। अमरकंटक में आयोजित पंचकल्याणक गजरथ महोत्सव के कार्यक्रम उपरांत भगवान महावीर के जन्मोत्सव के अवसर पर जैन समाज के संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर जीवदया (गौसेवा) सम्मान पुरूस्कार कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री के अमरकंटक आगमन पर के दृष्टिगत शहडोल संभाग के कमिश्नर राजीव शर्मा, एडीजीपी डीसी सागर तथा कलेक्टर आशीष वशिष्ठ, पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह पवार द्वारा कार्यक्रम स्थल पहुंच तैयारियों का जायजा लिया गया। जहां कार्यक्रम स्थल पहुंच अपनी निगरानी में सुरक्षा व्यवस्था के साथ अन्य व्यवस्थाओं को दुरूस्त करने के लगातार निर्देश दिये गये हैं।

सम्बंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button