दुनिया

पर्यटकों को अंतरिक्ष की सैर कराएगी यह कंपनी, करोड़ों के दाम में टिकट

अगर आप अंतरिक्ष की सैर करना चाहतें है तो आप के लिए एक खुशखबरी है। हाल हि में एक प्राइवेट कंपनी ‘वर्जिन गैलेक्टिक’ ने यह घोसणा की है की वह आम लोगों के लिए Space Tourism सेवा शुरू करने जा रही है।

साथ ही कंपनी नें जानकारी देते हुए यह भी बताया है की इस सेवा को अगले महिनें जल्द ही शुरू किया जा सकता है। इस व्यावसायिक Space Tourism सेवा को ‘गैलेक्टिक 01’  के नाम से जाना जाएगा।

गैलेक्टिक 01 की पहली उड़ान

व्यावसायिक Space Tourism सेवा देने वाली कंपनी की पहली उड़ान में कोई आम इंसान नहीं सफर करेगा। कंपनी का कहना है गैलेक्टिक 01 पूरी तरह से research बेस्ड एक वैज्ञानिक मिशन होगा जिसमें बैठे सवार microgravity research में हिस्सा लेंगे।

कंपनी ने यह भी क्लियर किया है की अगस्त से ‘गैलेक्टिक-2’ में आम पर्यटकों के लिए इस अंतरिक्ष उड़ान सेवा शुरू किया जाएगा।

तकनीकी कठिनाइयों से हुई देरी

व्यावसायिक उड़ान सेवा देने जा रहे कंपनी के मालिक रिचर्ड ब्रैन्सन ने इस सेवा को बहुत पहले 2007 में ही शुरू करना चाहते थे लेकिन तकनीकी कठिनाइयां और मिशन failure से उनको इसमें इतना टाइम लग गया। रिचर्ड ब्रैन्सन ने 2004 में इस सफर की शुरूआत की थी जो अब जाकर पूरी हो रही है।

करोड़ों का टिकट

कंपनी के घोषणा करने के बाद अंतरिक्ष में सैर करने के लिए 800 से ज्यादा लोगों ने प्री बुकिंग करा लिया है।

भारतीय रुपया में अगर बाप करें तो  Space Tourism कराने के लिए इस कंपनी ने एक टिकट का दाम 3 करोड़ रुपया रखा है।

कंपनी नें यह दावा किया है की अंतरिक्ष में सैर कराने के लिए इन्होंने ऐसे रॉकेट को डिजाइन किया है जिससे सब कुछ क्लियर दिखाई देगा।

सम्बंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button