हमारा शहर

Jabalpur ईद मिलादुन्नबी: 28 सितंबर की सुबह 9 बजे निकलेंगे जुलूस

जबलपुर । मुफ्ती ए आज़म मध्य प्रदेश हज़रत मौलाना मुहम्मद हामिद अहमद सिद्दीकी ने एक बयान मे कहा है कि ईद मिलादुन्नबी पैगंबर ए इस्लाम हज़रत मुहम्मद रसूलल्लाह सल्लल्लाहो अलेह वसल्लम के यौमे विलादत का जश्न है। इस मुबारक मौके पर अक़ीदत व मुहब्बत का इजहार करना चाहिए। ईद मिलादुन्नबी पर मस्जिदों व मकानों मे चिरागां व रोशनी करे।

जुलूसे मुहम्मदी मे सरों पर टोपियां लगाकर शरीक हो और दरुद व सलाम पेश करते चले। जुलूस मे अमन शांति कायम रखे। जुलूस मे खास तौर पर आतिशबाजी बिल्कुल न करे। जुलूस मे वक़्त का ख्याल रखे ताकि समय पर जुलूस निकल सके और समापन हो सके। मुफ्ती ए आज़म ने जिला प्रशासन से जुलूस मे शांति व्यवस्था हेतु माकूल इंतेजाम करने की अपील की है।

जुलूस कल – पैगंबर ए इस्लाम हज़रत मुहम्मद (सल्ल.) का यौमे विलादत जश्ने ईद मिलादुन्नबी जुमेरात को मुस्लिम धर्मालंबियो द्वारा अक़ीदत के साथ मनाया जाएगा। ईद मिलादुन्नबी के मौके पर बज्म गुलशने मदीना के सयोजन मे सुबह 9 बजे नये मुहल्ले से अजीममुश्शान जुलूसे मुहम्मदी जुलूस निकलेगा। मुफ्ती ए आज़म मध्य प्रदेश हज़रत मौलाना मुहम्मद हामिद अहमद सिद्दीकी व नायबे मुफ्ती ए आज़म मौलाना मुहम्मद मुशाहिद रजा कादरी जुलूस की कयादत करेंगे।

मोतीनाला मे जुलूस- जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मौके पर सुलेमानी मस्जिद मोतीनाला से सुबह 9 बजे जुलूस निकलेगा। सदर मे सुबह 9 बजे जुलूस सदर जामा मस्जिद से निकलेगा जो गश्त उपरांत सदर जामा मस्जिद मे समापन होगा। उपनगरीय क्षेत्र गढ़ा मे भी मुजावर मुहल्ला, काजी मुहल्ला, बेदरा मुहल्ला, तकिया मुहल्ला के सयुंक्त तत्वधान मे जुलूसे मुहम्मदी निकलेगा।

मुहे मुबारक की ज्यारत – ईद मिलादुन्नबी के मौके पर आज बुधवार को आगा चौक स्थित हज़रत आगा मुहम्मद साहब की दरगाह मे दोपहर 1 बजे से शाम 6 बजे तक मुहे मुबारक की ज्यारत कराई जायेगी। मुतवल्ली सैय्यद लियाकत अली के अनुसार जुलूसे मुहम्मदी के समय के बदलाव के कारण एक दिन पहले ये ज्यारत कराई जा रही है।

जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मौके पर
मदरसा अरबिया तालीमुल कुरान के तत्वावधान में ईद मिलादुन्नबी के सिलसिले में एक नातिया मुशायरा का आयोजन किया गया है। उस्ताद बाबू अनवर निजामी मुशायरे की सरपरस्ती करेंगे। मेहमान खास बाबा मेराज अहमद जमाली रहेंगे। फरोग हमीदी, अरशद जबलपुरी, शेख निजामी के अलावा नगर के अन्य भी अपने नातियां कलाम पेश करेंगे। नातियां मुशायरे की निजामत मकबूल ज़फ़र करेंगे। मुशायरे के कन्वीनर मौलवी रियाज आलम मुहम्मदी ने अकीदतमंदों से शिरकत की अपील की है।

सम्बंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button