हमारा शहर

लोकायुक्त पुलिस ने जिला अस्पताल में पदस्थ डॉक्टर को 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार

जबलपुर. एमपी के जबलपुर की लोकायुक्त टीम ने कटनी में हड्डी रोग विशेषज्ञ व जिला चिकित्सा अधिकारी को आज उस वक्त रंगे हाथ पकड़ लिया. जब वह शंकरलाल कुशवाहा से विकलांग सार्टिफिकेट बनाने के लिए 15 हजार रुपए की रिश्वत ले रहा था.

इस संबंध में एसपी लोकायुक्त संजय साहू ने बताया कि शंकर लाल पिता तेजीलाल कुशवाहा निवास ग्राम आमगवा तहसील रीठी जिला कटनी ने विकलांग सार्टिफिकेट बनाने के लिए जिला चिकित्सा अधिकारी व हड्डी रोग विशेषज्ञ डाक्टर पुरुषोत्तम दास सोनी से संपर्क किया. जिसपर डाक्टर पुरुषोत्तमदास सोनी ने विकलांग सार्टिफिकेट 20 से 40 प्रतिशत बनाने के लिए 40 हजार रुपए की मांग की. डाक्टर द्वारा रिश्वत की मांग किए जाने की शिकायत शंकरलाल ने जबलपुर लोकायुक्त आफिस पहुंचकर एसपी संजय साहू से की. इसके बाद आज पहली किश्त 15 हजार रुपए लेकर डाक्टर पुरुषोत्तमदास सोनी के निवास स्थान पर संचालित क्लीनिक पहुंचा. जहां पर डाक्टर को 15 हजार रुपए दिए तभी लोकायुक्त टीम के डीएसपी दिलीप झरबड़े, इंस्पेक्टर कमलसिंह उईके, नरेश बेहरा सहित अन्य सदस्यों ने दबिश देकर डाक्टर को रंगे हाथ पकड़ लिया. लोकायुक्त टीम के हत्थे चढ़ते ही डाक्टर ने रिश्वत के 15 हजार रुपए फेंककर विवाद करना शुरु कर दिया. जिन्हे लोकायुक्त टीम के अधिकारियों ने समझाइश देते हुए शांत कराया.

सम्बंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button