हमारा शहर

जबलपुर में भूकंप के झटके, घरों से बाहर निकले लोग

जबलपुर. जबलपुर में आज सुबह लगभग 8:45 बजे के भूकंप का झटका महसूस हुआ. भूकंप का झटका महसूस होते ही लोग हड़बड़ाहट में घर से बाहर निकल आए और लोगों के जेहन में 22 मई 1997 को आए भूकंप की याद ताजा हो गई. वहीं ताजा जानकारी के अनुसार आज सुबह आये भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल में 4.5 मापी गई है और इसका केंद्र जबलपुर में 35 किमी दूर बताया जा रहा है.

गौरतलब है कि 24 साल 22 मई, 1997 को जबलपुर में आए भूकंप ने पूरे इलाके में तबाही मचा दी थी. 41 लोगों की जानें गई थीं और लाखों की आबादी प्रभावित हुई थी. भूकंप के लिहाज से संवेदनशील माने जाने वाले जबलपुर में आज फिर आये भूकंप के झटके से लोग सिहर उठे. बताया जा रहा है कि भूकंप का केंद्र जबलपुर से 35 किमी दूर था. वहीं शहर से लगे इलाकों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए.

विशेषज्ञों के अनुसार भूकंप के मामले में जबलपुर और नर्मदा घाटी काफी संवेदनशील मानी जाती है. नर्मदा घाटी में धरती के अंदर दो प्लेट के बीच उथल-पुथल के कारण इसे संवेदनशील माना जाता है. जबलपुर को भूकंप के जोन-3 में रखा गया है और यहां 6 से 7 तीव्रता के भूकंप आने की आशंका बनी रहती है. इसीलिए शहर का नाम आपदा प्रबंधन की सूची में 38 अति संवेदनशील शहरों में शामिल है.

गौरतलब है कि जबलपुर में भूकंप के झटके लगातार आते रहते हैं. ऐसा माना जाता है की जबलपुर में गर्मियों के वक्त भूकंप आया है. 2014 और 2015 में गर्मियों के समय भूकंप के झटके आए हैं.

सम्बंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button