हमारा शहर

“नर्मदा जयंती महोत्सव” भक्तों ने 1100 फीट लंबी चुनरी मां नर्मदा को की अर्पित , कैलाश विजयवर्गीय-विश्वास सारंग और राकेश सिंह हुए चुनरी यात्रा में शामिल

पुण्य सलिला मां नर्मदा जी के प्राकट्योत्सव के पावन अवसर पर आज जबलपुर में कई भव्य कार्यक्रम ह रहें है। जगह-जगह मां नर्मदा की प्रतिमा रखी गई है। कई स्थानों पर भंडारे भी चल रहें है। हर तरफ मां नर्मदा के जयकारे लग रहें है। नर्मदा जंयती के अवसर पर माता को 1100 फीट चुनरी अर्पित की गई। इस दौरान कार्यक्रम में नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, मंत्री विश्वास सारंग, लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह स्वामी गिरीशानंद सरस्वती सहित कई साधु संत और स्थानीय नेता मौजूद रहे। लोक निर्माण मंत्री रेत नाका से उमा घाट तक मां नर्मदा की पालकी लेकर पहुंचे।

मां नर्मदा जयंती के अवसर पर उमा घाट में मध्यप्रदेश के लोक निर्माण राकेश सिंह पैदल ही मां नर्मदा की पालकी लेकर पहुंचे. इस दौरान उनके साथ भाजपा विधायक और कई कार्यकर्ता भी रहे. लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने कहा कि मां नर्मदा जयंती पर जबलपुर के गौरी घाट में पांच लाख से अधिक लोगों ने मां नर्मदा के दर्शन किए. राकेश सिंह ने कहा कि आज सभी साधु संतों ने मिलकर मां नर्मदा की पूजा अर्चना की. मां नर्मदा तट पर आज काफी बदलाव भी देखा गया. सभी वीआईपी ने आज अपनी-अपनी गाड़ियां रेत नाका पर ही खड़ी करके पैदल नर्मदा तट पहंचे. इसके साथ ही इस बार नर्मदा जयंती पर नर्मदा तट से दूर भंडारा का आयोजन किया गया.

भक्तों के लिए बने नर्मदा परिक्रमा पथ

लोक निर्माण मंत्री ने कहा कि मां नर्मदा की परिक्रमा करने वाले भक्त कितनी तकलीफ सहते हुए यात्रा करते है, इसका एहसास आज मुझे भी हुआ. इसलिए कभी ऐसा हो कि मां नर्मदा के दोनों तरफ नर्मदा परिक्रमा पथ बने, जिसमें केवल पैदल चलने वाले हो. पथ पर कोई गाड़ी न हो, वहां पर सिर्फ पैदल ही चला जाए, हालांकि ये अभी कल्पना का हिस्सा है, क्योंकि ये एक बड़ा काम है, बड़ी योजना है, इसलिए अभी ये सिर्फ कल्पना का हिस्सा है.

सम्बंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button