देश

राजस्थान में गत एक मार्च से अब तक 226 करोड़ की अवैध सामग्री जब्त

जयपुर। राजस्थान में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha elections) के मद्देनजर अवैध सामग्री (illegal material) जब्त करने का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है और इस महीने में गत एक मार्च से अब तक 226 करोड़ की अवैध सामग्री जब्त (seized) की जा चुकी है। निर्वाचन विभाग (Election Department) के अनुसार गत 16 मार्च से चुनाव आदर्श आचार संहिता (Model Code of Conduct) लगने के बाद राज्य में अब तक 129 करोड़ की अवैध सामग्री जब्त की गई हैं।

गत एक मार्च से अब तक अवैध सामग्री वाले राजधानी जयपुर सहित सात जिले ऐसे है जहां दस करोड़ से अधिक की अवैध सामग्री जब्त की गई हैं। इनमें सर्वाधिक जोधपुर जिले में 31.47 करोड, पाली में 17.12, जयपुर में 16.89, उदयपुर में 12.91 , भीलवाड़ा में 12.70, गंगानगर में 11.59 एवं बाडमेर जिले में 10.36 करोड़ की अवैध सामग्री बरामद की गई हैं।

अब तक जब्त की गई अवैध सामग्री में राज्य की पुलिस ने 152 करोड़, आयकर विभाग ने 32 करोड़, आबकारी विभाग ने 3.3 करोड़ , स्टेट जीएसटी 20 करोड़, वन विभाग ने 1.9 करोड़ , सीमा शुल्क विभाग ने 4.65, सीजीएसटी 1़.15, डीआरआई 3़.04 एनसीबी 8़.87 करोड़ एवं अन्य ने 0.50 करोड़ की अवैध सामग्री जब्त की। अवैध सामग्री में नकदी, नशीली दवा, शराब, कीमती धातु एवं अन्य सामग्री शामिल हैं।

सम्बंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button