ज्योतिष

रोजाना करिए पवनपुत्र हनुमान जी के इन शक्तिशाली मंत्रो का जाप, हर क्षेत्र में मिलेगी सफलता, बुद्धि-बल का होगा विकास

बुद्धिहीन तनु जानिके, सुमिरो पवन-कुमार। बल बुद्धि विद्या देहु मोहिं, हरहु कलेश विकार। हे पवन कुमार! मैं आपको सुमिरन करता हूं। आप तो जानते ही हैं कि मेरा शरीर और बुद्धि निर्बल है। मुझे शारीरिक बल, सद्‍बुद्धि एवं ज्ञान दीजिए और मेरे दुखों व दोषों का नाश कार दीजिए। मित्रों आज हम आपको हनुमान चालीसा की इसी चौपाई की तरह ही हनुमान जी महाराज के कुछ ऐसे चमत्कारी मंत्र और चौपाइयों के बारे में बताएंगे जिनके नियमित जप से आपको बुद्धि-बल प्राप्त होगा। आप जीवन में कभी असफल नहीं होंगे। न ही कभी कोई प्रेत बाधा आपको परेशान करेगी। आइये जानते हैं इन शक्तिशाली चौपाई और मंत्रों के बारे में।
1-संकट दूर करने का मंत्र : ॐ नमो हनुमते रूद्रावताराय सर्वशत्रुसंहारणाय सर्वरोग हराय सर्ववशीकरणाय रामदूताय स्वाहा।
2-कर्ज मुक्ति के मंत्र : ॐ नमो हनुमते आवेशाय आवेशाय स्वाहा।
3-मनोकामना के लिए मंत्र : ॐ महाबलाय वीराय चिरंजिवीन उद्दते. हारिणे वज्र देहाय चोलंग्घितमहाव्यये। नमो हनुमते आवेशाय आवेशाय स्वाहा।
4-भूत-प्रेत बाधा के लिए मंत्र : हनुमन्नंजनी सुनो वायुपुत्र महाबल: अकस्मादागतोत्पांत नाशयाशु नमोस्तुते।
5-भय नाश करने के लिए हनुमान मंत्र : हं हनुमंते नम:।
6-स्वास्थ्य के लिए – नासै रोग हरे सब पीरा। जपत निरंतर हनुमत बीरा।
7-नरक की यातना से बचाव के लिए – अंतकाल रघुवरपुर जाई। जहां जन्म हरिभक्त कहाई॥
8-पद प्राप्ति के लिए – तुम उपकार सुग्रीवहिं कीन्हा। राम मिलाय राज पद दीन्हा॥
9-विरोधियों का सामना करने के लिए – भीम रूप धरि असुर संहारे। रामचंद्र के काज संवारे॥
10-सुखद जीवन के लिए – ॐ हनुमंते नम:

सम्बंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button