देश

खेलो इंडिया यूथ गेम्स: MP ने जीते 29 गोल्ड मेडल, कल समापन समारोह में CM शिवराज, अनुराग ठाकुर और ओलंपिक एथलीट गगन नारंग समेत कई नेता होंगे शामिल

भोपाल। मध्यप्रदेश में कल खेलो इंडिया यूथ गेम्स (Khelo India Youth Games) के महाकुंभ का समापन होगा। जिसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj), केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर (Anurag Thakur), मध्यप्रदेश की खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया (Yashodhara Raje Scindia), ओलंपिक एथलीट गगन नारंग (Gagan Narang) शामिल होंगे। राजधानी भोपाल के बोट क्लब (Boat Club) पर मुख्य समापान समारोह होगा। जहां शाम 5:45 बजे सीएम हाउस से चैंपियंस की परेड (parade of champions) निकाली जाएगी। रात 7 से 8 बजे कार्यक्रम का समापन किया जाएगा।

खेलो इंडिया में चमका अपना मध्यप्रदेश, इस तरह रहा प्रदर्शन

खेलो इंडिया यूथ गेम्स में मध्यप्रदेश ने कई मेडल (medal) अपने नाम किए है। कुल 27 खेल खेले गए, जिसमें 24 गेम्स में प्रदेश ने मेडल अपने नाम किया। नार्थ ईस्ट और केलरा में खेले जाने वाले खेल में एमपी ने गोल्ड मेडल हासिल किया, मलखम्ब (Malkhamb) में 5 गोल्ड मेडल के साथ एमपी टॉप पर है। कायकिंग (kayaking) में 11 मेडल हासिल किया है। पहली बार आयोजित हुए हैं वॉटर स्पोर्ट्स (Water Sports) में पदक अपने नाम किए।

सम्बंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button