देश

देहरादून पहुंचीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, जानिए कल किस कार्यक्रम में होंगी शामिल

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज से तीन दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंच गई हैं. देहरादून एयरपोर्ट से लेकर गढ़वाल और कुमाऊं में पुलिस-प्रशासन की टीमें सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अलर्ट रहीं.
उनके कई स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं. सुबह वह सबसे पहले पंतनगर विवि के दीक्षांत समारोह में शामिल हुईं. इसके बाद शाम को वह देहरादून पहुंचीं. कार्यक्रम के मुताबिक कल वह बदरीनाथ जाएंगी. साथ ही जोशीमठ में छात्रों के साथ संवाद भी करेंगी.
राष्ट्रपति के बदरीनाथ कार्यक्रम को लेकर मंगलवार को ड्यूटी में तैनात अधिकारियों व कर्मचारियों की फुल ड्रेस रिहर्सल की गई. उसके बाद सभी राजपत्रित अधिकारियों, निरीक्षकों व उपनिरीक्षकों की डी-ब्रीफिंग में राष्ट्रपति के दौरे के दौरान फुल प्रुफ सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए.

राष्ट्रपति के दौरे को देखते हुए गौचर में भी सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की गई है. मौसम खराब होने या अन्य संभावित कारणों से गौचर में राष्ट्रपति के हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग और ठहरने व खाने-पीने की व्यवस्था की गई है. मंगलवार को एसपी रुद्रप्रयाग विशाखा अशोक भदाणे ने यहां पुलिस ब्रीफिंग की.

उन्होंने अधिकारियों को यातायात, सुरक्षा व्यवस्था और वीआईपी प्रोटोकॉल को पुख्ता बनाए रखने के निर्देश दिए. बैठक में अभिसूचना तंत्र और पुलिस अधिकारियों के बीच उचित समन्वय बनाए रखने, हवाई पट्टी की निगरानी और राष्ट्रपति की फ्लीट सहित सभी जरूरी मुद्दों पर चर्चा की गई. एसपी ने वीवीआईपी रूट व सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण भी किया.

सम्बंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button