देशहमारा शहर

ऑपरेशन शिकंजा में फंसे शातिर वाहन चोर, 4 लाख के वाहन मिले…

 जबलपुर। पुलिस अधीक्षक तुषार कांत विद्यार्थी के निर्देश पर पूरे जिले में चल रहे ‘ऑपरेशन शिकंजा’ ( Operation Shikanja )में इस बार शातिर वाहन चोर फंस गया। जिसके पास से चुराये हुए 6 दुपहिया वाहन कीमती 4 लाख रूपये के बरामद किए गए हैं।

पुलिस कंट्रोल रूम प्रवक्ता ने बताया कि थाना लार्डगंज पुलिस द्वारा उजार पुरवा में चैकिंग की जा रही थी। चैकिंग के दौरान मोटर सायकिल में आ रहे 2 युवकों को रोक कर नाम पता पूछा गया। मोटर सायकल चालक ने अपना नाम आनंद पटेल उर्फ कन्हैया पिता रामप्रसाद पटेल उम्र 23 साल निवासी मातेश्वरी मंदिर के पास यादव कालोनी लार्डगंज तथा पीछे बैठे ने अपनी उम्र 17 वर्ष बतायी।

आनंद पटेल ने मोटर सायकिल के सम्बंध में पूछताछ करने पर कोई कागजात पास में न होना बताया।संदेह होने पर सघन पूछताछ की गयी तो, उक्त मोटर सायकल चोरी की होना बताते हुए और अन्य 4 मोटर सायकिलें एवं 1 एक्सिस चुराकर 17 वर्षिय किशोर के साथ मिलकर अपने घर के पीछे तलैया के पास छुपाकर रखना बताया।

आरोपी आनंद पटेल से ली हुई मोटर सायकिल तथा निशादेही पर घर के पीछे तलैया में छिपाकर रखंी अन्य 5 दुपहिया वाहन (1) बजाज डिस्कवर व्लेक रंग की एमपी 20 एमबी 0386 (2) होण्डा स्टेनर सीबीएफ व्लेक कलर की विना नम्बर की (3) हीरो होण्डा करिस्मा एमपी 20 एमएन 3313 (4) हीरो कंपनी की सी डी डिलक्स व्लेक रंग की विना नम्बर की (5) हीरो कंपनी की सी डी डिलक्स व्लेक रंग की विना नम्बर (6) एक्सेस व्लेक रंग की विना नम्बर की कीमती 4 लाख रूपये की जप्त करते हुए धारा 41(1-4) जाफौ/379 भादवि के तहत कार्यवाही करते हुए वाहन मालिकों के सम्बंध में पतासाजी जारी है।

उल्लेखनीय भूमिका :- शातिर वाहन चोरों से चुराये हुये 6 दुपहिया वाहन जप्त करने में थाना प्रभारी लार्डगंज श्रीमति संघ्या चंदेल के नेतृत्व में चौकी प्रभारी यादव कालोनी उप निरीक्षक दिनेश गौतम, क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक वीरेन्द्र सिंह, प्रधान आरक्षक सादिक अली, बालगोविन्द, नीरज तिवारी, प्रभात सिंह , आरक्षक जयप्रकाश की सराहनीय भूमिका रही ।

सम्बंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button