देशहमारा शहर

MP High Court जल्द मिलेंगे 7 नए जज… देखिए नामों की सूची

जबलपुर। मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ( MP High Court ) को अतिशीघ्र 7 नए जज मिलने का रास्ता साफ हो गया है। खास बात यह है कि इन सात नामों में इस बार अधिवक्ता समुदाय से कोई नाम नहीं है। यह सातों ही नाम उच्च न्यायिक सेवा से हैं। बता दें सुप्रीम कोर्ट की कॉलेजियम ने ऐसे वक्त में इन सात नए नामों की अनुशंसा की है जब सात पुराने जज इसी साल रिटायर होने वाले हैं।

इन नामों की अनुशंसा 

उच्च न्यायिक सेवा के रुपेश चंद्रवंशी, मिस अनुराधा शुक्ला, संजीव सुधाकर कालेगांवकर, प्रेमनारायणसिंह, अचल कुमार पालीवाल, हृदयेश व अविंद्रकुमार सिंह को मध्यप्रदेश हाईकोर्ट जस्टिस बनाए जाने सुप्रीम कोर्ट की कॉलेजियम ने अनुशंसा की है। मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने विगत 23 नवम्बर 2022 को इस बाबत लिखापढ़ी की थी।

इनको होना है रिटायर
जस्टिस वीरेंद्र सिंह का कल 14 अप्रेल को रिटायरमेंट से पहले आज विदाई समारोह आयोजित है। क्रमश: जस्टिस नंदिता दुबे 16 सितम्बर को जबकि अंजलि पालो 18 मई को तथा अरुण शर्मा 28 जुलाई को रिटायर होंगे। सत्येंद्र सिंह 23 अक्टूबर को, दीपक अग्रवाल 20 सितम्बर को और राजेंद्र वर्मा 30 जून को रिटायर होने वाले हैं।

सम्बंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button