देश

ED: चर्च ऑफ नार्थ इंडिया का पूर्व डायरेक्टर बिशप पीसी सिंह गिरफ्तार, अरबों रुपये का मनी लॉन्ड्रिंग मामला

जबलपुर. केन्द्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. ईडी ने चर्च ऑफ नार्थ इंडिया के पूर्व डायरेक्टर बिशप पीसी सिंह ( Former Bishop PC Singh) को गिरफ्तार कर लिया है. ईडी ने उन्हें अरबों रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में गिरफ्तार किया है . इसके साथ ही ये भी आरोप है कि पीसी सिंह और उनके सहयोगियों ने चर्च ऑफ नार्थ इंडिया की अरबों रुपये की कीमती जमीन और अन्य संपत्तियों को भू-माफियाओं को अवैध रूप से बेचकर फर्जीवाड़े को अंजाम दिया. इस मामले में ही जांच एजेंसी ने कुछ समय पहले मुंबई, नागपुर सहित कई अन्य लोकेशन पर सर्च ऑपरेशन को अंजाम दिया था.

गौरतलब है कि 12 अप्रैल को ईडी ने पूछताछ के लिए सिंह को बुलाया था. पूछताछ के दौरान जांच एजेंसी को सहयोग नहीं करने और अब तक इस मामले की तफ्तीश के दौरान जुटाए गए तमाम सबूतों के आधार पर ईडी ने उसे गिरफ्तार कर लिया. 13 अप्रैल को आरोपी पीसी सिंह को जबलपुर स्थित ईडी की विशेष कोर्ट में पेश किया जाएगा. उसके बाद आगे की रिमांड मांगी जाएगी.

सम्बंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button