ज्योतिष

घर के पूजा घर में देवी-देवता के रौद्र रूप की मूर्ति न रखें, भूलकर न करें ये गलतियां

आंतरिक शांति (inner peace) जीवन को जीने के लिए उसका सुख और शांतिपूर्वक निर्वाह (living happily and peacefully) करने के लिए बेहद आवश्यक है। आज मनुष्य तरह -तरह की समस्याओं (variety of problems) से धिरा हुआ है। ऐसे में मंदिर एक ऐसी जगह है जहां तमाम समस्या होने के बावजूद व्यक्ति अंदर से शांत और आनंदित महसूस करता है। चाहे वह मंदिर हो या आपके घर का अंदर बना पूजास्थल (indoor shrine)। लेकिन पूजास्थल में भी यदि भगवान की मूर्ति (idol of god) सही तरीके से और उचित दिशा में न रखी जाएं तो व्यक्ति को तरह -तरह की परेशानियों से होकर गुजरना पड़ सकता है।

1. वास्तु शास्त्र के अनुसार घर के पूजा स्थल में देवी- देवता के रौद्र रूप की मूर्ति नहीं रखनी चाहिए। हमेशा सौम्य व शांत रूप वाली फोटो या मूर्ति रखनी चाहिए। ऐसा करने से व्यक्ति भीतर से शांत महसूस करता है।

आंतरिक शांति (inner peace) जीवन को जीने के लिए उसका सुख और शांतिपूर्वक निर्वाह (living happily and peacefully) करने के लिए बेहद आवश्यक है। आज मनुष्य तरह -तरह की समस्याओं (variety of problems) से धिरा हुआ है। ऐसे में मंदिर एक ऐसी जगह है जहां तमाम समस्या होने के बावजूद व्यक्ति अंदर से शांत और आनंदित महसूस करता है। चाहे वह मंदिर हो या आपके घर का अंदर बना पूजास्थल (indoor shrine)। लेकिन पूजास्थल में भी यदि भगवान की मूर्ति (idol of god) सही तरीके से और उचित दिशा में न रखी जाएं तो व्यक्ति को तरह -तरह की परेशानियों से होकर गुजरना पड़ सकता है।

1. वास्तु शास्त्र के अनुसार घर के पूजा स्थल में देवी- देवता के रौद्र रूप की मूर्ति नहीं रखनी चाहिए। हमेशा सौम्य व शांत रूप वाली फोटो या मूर्ति रखनी चाहिए। ऐसा करने से व्यक्ति भीतर से शांत महसूस करता है।

सम्बंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button