ज्योतिष

पैर में काला धागा बांधते समय जरूर रखें इन बातों का ध्यान

कई व्यक्तियों को आपने पैरों, हाथों में काला धागा पहने हुए देखा होगा। कुछ लोग इसे फैशन की भांति देखते हैं, तो कोई इसे धार्मिक प्रवृत्ति से देखते है। अधिकतर व्यक्तियों का कहना है कि बचपन में माता-पिता ने उनके पैरों में बांधा था। इसी की वजह से वह निरंतर पहनते हुए चले आ रहे हैं। हालांकि, पैरों में काला धागा बांधने की अलग ही अहमियत है। लेकिन इससे बांधते समय कुछ जरुरी बातों का ध्यान रखना बहुत जरुरी है, आइए बताते हैं किन बातों का रखना चाहिए ध्यान…

काला धागा बांधते समय ध्यान रखें ये बातें:-
* बाजार से लाएं काला धागा की जगह भैरव नाथ मंदिर से धागा लाकर बांध सकते हैं। इससे कई गुना ज्यादा लाभ प्राप्त होता है।
* ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, काले धागे में चारों तरफ गांठ लगाकर ही पहनना चाहिए।
* इस बात का जरूर ध्यान रखें कि अगर काला धागा पहना है, तो किसी अन्य रंग का काला धागा बिल्कुल भी न पहनें।
* शनिदेव की कृपा पाने के लिए शनिवार या फिर मंगलवार के दिन काला धागा पहनना फलदायी हो सकता है।
* धागा बांधते समय पवित्रता को बनाए रखने के लिए गायत्री मंत्र का जाप करना चाहिए, किन्तु महिलाएं इस मंत्र का जाप न करें।

सम्बंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button