देश

Himachal Politics: ’25 विधायकों वाली पार्टी 43 को दे रही चुनौती’, प्रियंका गांधी ने BJP पर लगाए खरीद-फरोख्त के आरोप

हिमाचल प्रदेश में खड़े हुए सियासी संकट को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi) ने बीजेपी पर निशाना साधा है. कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि बीजेपी (BJP) हिमाचल प्रदेश में लोगों के अधिकार को कुचलना चाहती है और बहुमत को चुनौती दे रही है.

कांग्रेस महासचिव ने दावा किया कि बीजेपी हिमाचल प्रदेश को राजनीतिक आपदा में धकेलना चाहती है. मंगलवार को हिमाचल प्रदेश में राज्यसभा की एक सीट पर हुए मतदान में कांग्रेस के छह विधायकों द्वारा क्रॉस वोटिंग किये जाने के बाद बीजेपी ने सीट पर जीत हासिल की थी. उसके बाद से राज्य में राजनीतिक संकट पैदा हो गया है.

प्रियंका गांधी के बीजेपी पर आरोप

प्रियंका गांधी ने बुधवार को एक्स पर पोस्ट किया, ‘लोकतंत्र में आम जनता को अपनी पसंद की सरकार चुनने का अधिकार है. हिमाचल की जनता ने अपने इसी अधिकार का इस्तेमाल किया और स्पष्ट बहुमत से कांग्रेस की सरकार बनाई, लेकिन बीजेपी धनबल, एजेंसियों की ताकत और केंद्र की सत्ता का दुरुपयोग करके हिमाचल वासियों के इस अधिकार को कुचलना चाहती है.’

सम्बंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button