व्यापार

सोना फिर हो गया महंगा, चांदी भी उछली, जानें आज के भाव

बुधवार की राहत के बाद गुरुवार को एकबार फिर सोने और चांदी के खरीदारों को महंगाई का झटका लगा है. सर्राफा बाजार से इस कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन सोने और चांदी की कीमत में एकबार फिर तेजी देखी जा रही है. आज सोना 132 रुपये प्रति 10 ग्राम तो चांदी की कीमत में 1107 रुपये प्रति किलो के दर से तेजी देखी जा रही है.

इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के अनुसार आज गुरुवार (14 March 2024) को सोना 132 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से महंगा होकर 65,467 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहा है. जबकि पिछले कारोबारी दिन मंगलवार को सोना 231 रुपये सस्ता होकर 65,335 रुपये प्रति 10 ग्राम के अपने ऑल टाइम हाई पर बंद हुआ था.

गुरुवार को सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत में भी उछाल देखी जा रही है. आज चांदी 1107 रुपये प्रति किलो की बड़ी उछाल के साथ 73,576 रुपये प्रति किलो के स्तर पर ट्रेड कर रही है. इससे पहले पिछले कारोबारी दिन बुधवार को चांदी 206 रुपये की नरमी के साथ 72,469 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी.

MCX पर सोने-चांदी के रेट

इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की तरह मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर गुरुवार को सोने (Gold Price Today) और चांदी दोनों की कीमत में तेजी देखी जा रही है. एमसीएक्स पर आज सोना 167 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से महंगा होकर 65,730 रुपये के स्तर पर है जबकि चांदी 91 रुपये प्रति किलो की तेजी के साथ 73,261 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रही है.

14 से 24 कैरेट Gold Price

इस तरह आज गुरुवार को  24 कैरेट सोना (Gold Price Today) महंगा होकर 65,467 रुपये प्रति 10 ग्राम, 23 कैरेट वाला सोना 65,205 रुपये प्रति 10 ग्राम, 22 कैरेट वाला सोना 59,968 रुपये प्रति 10 ग्राम, 18 कैरेट वाला सोना 49,100 रुपये प्रति 10 ग्राम और 14 कैरेट वाला सोना लगभग 38,298 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर ट्रेड कर रहा है.

ऑल टाइम हाई से सोना 100 रुपये तो चांदी 3,300 रुपये सस्ती

इसके बाद सोना (Gold Price Today) अपने ऑल टाइम हाई से करीब 179 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता मिल रहा है. वहीं चांदी अभी भी 3,358 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता मिल रही है. आपको बता दें कि सोने ने इससे पहले 11 मार्च को 65,646 रुपये प्रति 10 का नया रिकॉर्ड बनाया था. वहीं चांदी का अबतक का सबसे उच्चतम रेट 76,934 रुपये प्रति किलो है जो उसने 30 नवंबर 2023 को बनाया था.

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोना-चांदी का हाल

वहीं अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज सोने और चांदी दोनों की कीमत में नरमी देखी जा रही है. अमेरिकी बाजार में आज सोना 7.53 डॉलर की उछाल के साथ 2,167.91 डॉलर प्रति औंस तो चांदी 0.14 डॉलर की मजबूती के साथ 24.91 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर कारोबार कर रही है.

सम्बंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button