खेल

MI vs GT Live Cricket Score: मुंबई-गुजरात में से कौन करेगा जीत का आगाज; जानिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

आईपीएल 2024 का पांचवां और सुपर संडे का दूसरा मुकाबला गुजरात टाइटन्स और मुंबई इंडियन्स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। जहां एक तरफ हार्दिक पांड्या मुंबई इंडियंस के लिए कप्तानी करते नजर आएंगे तो दूसरी तरफ शभमन गिल गुजरात टाइटन्स का नेतृत्व करने के लिए तैयार हैं। दोनों टीमें आईपीएल के इस सीजन का अपना पहला मुकाबला खेलेगी और दोनों की निगाहें जीत पर होगी। यह मैच शाम 7.30 बजे से होना है।

जहां एक तरफ, हार्दिक पंड्या अपनी पुरानी टीम गुजरात टाइटन्स के सामने होंगे। हार्दिक की अगुवाई में गुजरात टाइटन्स ने पिछली बार उपविजेता रही थी। हालांकि हार्दिक एक बार फिर से घर वापसी कर चुके हैं और मुंबई इंडियन्स ने उन्हें कप्तानी जिम्मेदारी सौंपी है। दूसरी तरफ, गुजरात टाइटन्स ने हार्दिक पांड्या की जगह शुभमन गिल को अपना कप्तान नियुक्त किया है।

GT VS MI: पिछले 4 मैचों की हेड टू हेड रिकॉर्ड

  • 2023 – गुजरात 62 रन से जीता।
  • 2023 – मुंबई 27 रन से जीता।
  • 2023 – गुजरात 55 रन से जीता
  • 2022 – मुंबई 5 रन से जीता

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

मुंबई इंडियंस प्लेइंग11: ईशान किशन, रोहित शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, टिम डेविड, नेहाल वढेरा, मोहम्मद नबी, पीयूष चावला, नुवान तुषारा, जसप्रीत बुमराह, ल्यूक वुड।
इम्पैक्ट प्लेयर: कुमार कार्तिकेय/श्रेयस गोपाल/आकाश मधवाल।

गुजरात टाइटन्स की प्लेइंग 11: शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा, साई सुदर्शन, डेविड मिलर, विजय शंकर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, जोशुआ लिटिल, मोहित शर्मा, उमेश यादव, नूर अहमद।
इम्पैक्ट प्लेयर: केन विलियमसन/साई किशोर।

सम्बंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button