देश

नई दिल्ली : महाठग सुकेश ने आप पर लगाए गंभीर आरोप…पढ़िए क्या है आरोप

नई दिल्ली। महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने आप पार्टी को 60 करोड़ रुपए देने का आरोप लगाया है। इसकी शिकायत दिल्ली के उपराज्यपाल से भी की गई थी। हाईपावर कमेटी का कहना है कि आरोप काफी गंभीर हैं, इनकी जांच होनी चाहिए। जांच एजेंसियां जब बुलाएंगी वे अपनी बात रखेंगे। सुकेश चंद्रशेखर के वकील अनंत मलिक ने यह बात कही है। 200 करोड़ रुपए के मनी लॉन्ड्रिंग के केस में मंगलवार को सुकेश चंद्रशेखर को पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया था, जहां उसने आम आदमी पार्टी को 60 करोड़ रुपए देने का दावा किया है। इस दौरान कोर्ट में अभिनेत्री जैक्लीन फर्नांडीज भी मौजूद थीं। सुकेश चंद्रशेखर के वकील अनंत मलिक के मुताबिक आज सुकेश चंद्रशेखर ने आरोप लगाया है कि उन्होंने आप को साठ करोड़ रुपए दिए हैं। एक उच्च स्तरीय समिति ने उनका बयान लिया है। समिति ने अपनी सिफारिशें दी और कहा कि आरोप गंभीर हैं और इनकी जांच होनी चाहिए। उधर, अदालत ने ईडी को 200 करोड़ रुपए के इस मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सुकेश की पत्नी लीना मारिया पॉल से जुड़ी 26 कारों को अपने कब्जे में लेने की अनुमति दे दी है। वहीं एक्ट्रेस जैक्लीन फर्नांडीज ने 23 दिसंबर से बहरीन की यात्रा करने की अनुमति के लिए एक प्रार्थनापत्र दायर किया है। अदालत ने ईडी को इस मामले में 22 दिसंबर तक जवाब पेश करने को कहा है। आपको बता दें कि महाठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जैक्लीन फर्नांडीज का नाम भी शामिल है। उन पर आरोप है कि उन्होंने सुकेश से कार और घर समेत कई महंगे गिफ्ट लिए हैं।

सम्बंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button