हमारा शहर

नामांकन अपडेट कराने के लिए पांच हजार रुपये की रिश्वत ले रहे बरही के पटवारी को लोकायुक्त ने पकड़ा

जबलपुर. मध्यप्रदेश के कटनी जिले की तहसील बरही में आज उस वक्त अफरातफरी मच गई. जब जबलपुर लोकायुक्त टीम ने 5 हजार रुपए की रिश्वत ले रहे पटवारी जयप्रकाश सिंह को रंगे हाथ पकड़ लिया. लोकायुक्त टीम के हत्थे चढ़ते ही पटवारी जयप्रकाश सिंह ने रिश्वत के रुपए फेंककर विवाद करना शुरु कर दिया.

लोकायुक्त एसपी संजय साहू ने बताया दिलराज पिता स्वर्गीय रामप्रसाद अग्रवाल उम्र 43 वर्ष निवासी स्टेशन रोड मौलाना आजाद वार्ड नम्बर 10 बरही ने ग्राम विचपुरा में जमीन खरीदी. उक्त जमीन के नामांतरण का आदेश 7 नवम्बर 2022 को तहसील कार्यालय बरही से हो चुका था. जिसे कम्प्यूटर में अपडेट कराने के लिए दिलराज अग्रवाल ने आवेदन किया तो पटवारी जय प्रकाश सिंह पिता कोमल सिंह उम्र 38 वर्ष पटवारी हल्का नंबर 12 विचपुरा बरही निवासी ग्राम बरण महगवा धनवाही थाना बरही जिला कटनी ने 5 हजार रुपए की रिश्वत मांगी. पटवारी जयप्रकाश सिंह द्वारा रिश्वत की मांग किए जाने की शिकायत दिलराज ने जबलपुर पहुंचकर लोकायुक्त एसपी संजय साहू से की.

इसके बाद आज आवेदक दिलराज अग्रवाल बरही स्थित पटवारी कार्यालय पहुंचा. जहां पर पटवारी जयप्रकाशसिंह को 5 हजार रुपए की रिश्वत दी. तभी लोकायुक्त टीम के इंस्पेक्टर कमलसिंह उईके, रेखा प्रजापति, नरेश कुमार बेहरा सहित अन्य सदस्यों ने रंगे हाथ पकड़ लिया. लोकायुक्त टीम के हत्थे चढ़ते ही पटवारी जयप्रकाशसिंह ने रिश्वत के पांच हजार रुपए फेंककर विवाद करना शुरु कर दिया. जिन्होने अधिकारियों ने कानूनी कार्यवाही में बाधा न डालने की समझाइश देते हुए शांत कराया. पटवारी जयप्रकाशसिंह के जबलपुर लोकायुक्त टीम द्वारा पकड़े जाने की खबर से हड़कम्प मच गया, देखते ही आफिस के कर्मचारी सहित अन्य लोग एकत्र हो गए. जिनके बीच पटवारी के पकड़े जाने को लेकर तरह तरह की चर्चाएं व्याप्त रही.

सम्बंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button