खेल

पहला टेस्ट : अश्विन के पंजे के आगे नहीं चले आस्ट्रेलियाई, भारत ने 132 रन व एक पारी से जीता मैच

नागपुर। विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन (वीसीए) में चार मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी श्रृंखला का पहला टेस्ट भारत ने 132 रन और एक पारी से जीत लिया। भारतीय टीम ने पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया से 223 रनों की बढ़त ले ली थी। खेल के तीसरे दिन अपनी दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की टीम 32.3 ओवर में 91 रन पर ऑलआउट हो गई। पहली पारी में भारतीय टीम द्वारा 223 रन की बढ़त लेने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपनी दूसरी पारी की शुरुआत की। पहली पारी में टीम ने 177 रन बनाए थे। इसके जवाब में भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 400 रन बनाए।#INDvAUS

दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की सलामी जोड़ी उस्मान ख्वाजा और डेविड वार्नर ने पारी की शुरुआत की। लेकिन पहली पारी की तहर दूसरी पारी में भी टीम की शुरुआत खराब रही। उस्मान ख्वाजा को गेंदबाज आर. अश्विन ने अपनी गेंद पर शिकार बनाया। ख्वाजा के आउट होने के बाद मार्नस लाबुसेन क्रीज आए। उन्होंने दूसरे विकेट के लिए 21 रन जोड़े। लेकिन लाबुसेन को रविंद्र जडेजा ने अपनी फिरकी में फंसाया और एलबीडब्ल्यू आउट किया। उनके बाद स्टीव स्मिथ क्रीज पर आए। उसके बाद वार्नर (10) को अश्विन ने एलबीडब्ल्यू कर दिया।

आस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में अश्विन ने 5 विकेट झटके। इसमें उस्मान ख्वाजा (5), डेविड वार्नर (10), माट रेनशॉ (2), पीटर हैंडसकॉमब (6) और एलेक्स कैरी (10) का विकेट शामिल था। वहीं, रविंद्र जडेजा ने 2 विकेट झटके, इसमें मार्नस लाबुसेन (17) और पैट कमिंस का विकेट शामिल है।

इस दौरान मोहम्मद शमी भी पीछे नहीं रहे और उन्होंने भी मौके का फायदा उठाते हुए 2 विकेट झटक लिए। उन्होंने नाथन लियोन (8) और स्कॉट बोलैंड (0) को आउट किया। वहीं, अक्षर पटेल ने एक विकेट झटका। पटेल ने टॉड मार्फी को 2 रन पर आउट किया।

सम्बंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button