Uncategorized

महाकाल मंदिर में 20 दिसंबर के बाद मोबाइल प्रतिबंधित, प्रसाद के लड्डू पर भी बढ़े 60 रुपये

महाकाल मंदिर उज्जैन से आम जनता को प्रभावित करने वाली खबर सामने आई है। महाकाल मंदिर प्रबंधन समिति की बैठक हुई, जिसमें निर्णय लिया गया कि 20 दिसंबर से मंदिर में मोबाइल फोन पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया जाएगा। वहीं मंदिर केे लड्डू के दाम भी 60 रुपये बढ़ा दिए गए हैं। उधर मंदिर फिल्मी गीतों पर डांस कर वीडियो बनाना दो महिला सुरक्षाकर्मियों को भारी पड़ गया। दोनों को मंदिर प्रशासन ने हटा दिया है।

प्रबंधन समिति की बैठक में बताया गया कि बार-बार रील बनाने के मामले सामने आने के बाद निर्णय लिया गया कि 20 दिसंबर से मंदिर में मोबाइल फोन प्रतिबंधित कर दिए जाएंगे। अब सुरक्षाकर्मी ड्यूटी के दौरान एंड्राॅयड फोन के बजाए कीपेड वाला मोबाइल रख सकेंगे। श्रद्धालुओं सहित वीवीआईपी अधिकारी-पुजारी भी मोबाइल फोन नहीं ले जा सकेंगे। वहीं दूसरा निर्णय भक्तों की जेब पर भारी पड़ने वाला है। महाकाल का लड्डू अब भक्तों को 60 रुपये महंगा मिलेगा। पहले ये 300 रुपये किलो मिलता था, अब उसकी कीमत 360 रुपये होगी। समिति का कहना है कि लड्डू प्रसाद की लागत समिति को 374 रुपये पड़ती है। 60 रुपये की बढ़ोतरी करने के बाद भी 14 रुपये का नुकसान उठाना पड़ रहा है।

फाइव स्टार रेटिंग है लड्डू की
महाकाल का लड्डू अब भक्तों को 60 रुपये महंगा मिलेगा। मंदिर समिति द्वारा तैयार किए गए लड्डू की  डिमांड भी काफी रहती है। बेसन, रवा, शक्कर, काजू के अलावा शुद्ध घी से इस लड्डू को तैयार किया जाता है। दो साल पहले भी लड्डू की कीमत 40 रुपये बढ़ाई गई थी। महाकाल का प्रसिद्ध लड्डू गुणवत्ता के लिए भी जाना जाता है। एफएसएसएआई लड्डू को फाइव स्टार रेटिंग भी दे चुका है। इसके निर्माण वाली टीम निर्माण स्थल पर भी स्वच्छता का पूरा ध्यान रखती है।

सम्बंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button