देश

कथावाचक देवकीनंदन का विवादित बयानः कहा- जब तक जनसंख्या नियंत्रण कानून नहीं बनता, तब तक हर सनातनी कम से कम अपनी गोद में 5 बच्चे जरूर खिलाएं

प्रसिद्ध कथा वाचक देवकीनंदन ठाकुर (Dewkinandan thakur)द्वारा प्रवचन (Speech) के दौरान बिगड़े बोल का मामला सामने आया है। शिव महापुराण कथा (Shiva Mahapuran story) के दौरान उन्होंने कहा कि भारत में यह नहीं चलेगा कि कोई घर में 10 बच्चे पैदा करे और कोई पीछे रहे। जब तक जनसंख्या नियंत्रण कानून (population control law) नहीं बनता तब तक हर सनातनी कम से कम अपनी गोद में 5 बच्चे (Child) जरूर खिलाएं। जब कानून बन जाए तो सरकार (Government) के हिसाब से व्यवहार करें।

कथा के दौरान देवकीनंदन ठाकुर ने यह भी कहा की जब तक भारत में जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू नहीं होता है तब तक सनातनी यों के पास एक सुनहरा मौका है । जनसंख्या कानून आने के बाद कानून के हिसाब से परिवार का नियोजन करें मगर जब तक कानून लागू नहीं होता है भारत में तब तक हर सनातनी अपने घर में 5 बच्चे अवश्य पैदा करें।

सम्बंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button