हमारा शहर

एच1एन1 जांच के लिए महिला का सैंपल एनआइआरटीएच भेजा, कोरोना भी सक्रिय

जबलपुर। इन्फ्लुएंजा वायरस के खतरे से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग सक्रिय हो गया है। सर्दी, जुकाम, बुखार से पीड़ित मरीजों की सेहत पर नजर रखी जा रही है। इधर, नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती 30 वर्षीय महिला में इन्फ्लुएंजा वायरस के संभावित लक्षण मिलने पर एच1एन1 जांच के लिए उसके सैंपल आइसीएमआर एनआइआरटीएच भेजे गए हैं। महिला को तीन दिन पूर्व मेडिकल में भर्ती कराया गया था। फेफड़ों में संक्रमण के साथ सांस लेने में कठिनाई होने के कारण चिकित्सकोें ने एच1एन1 जांच की सलाह दी थी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. संजय मिश्रा ने बताया कि जिले में इन्फ्लुएंजा वायरस को लेकर विशेष सावधानी बरती जा रही है। निर्देश जारी किए गए हैं कि इन्फ्लुएंजा वायरस के संभावित लक्षण मिलने पर मरीज के सैंपल लिए जाएं। सीएमएचओ डा. मिश्रा ने बताया कि इन्फ्लुएंजा वायरस के संक्रमण का पता लगाने तथा इसकी रोकथाम के लिए तीन श्रेणियां बनाई गई हैं। यदि कोई व्यक्ति सर्दी, खांसी व बुखार से पीड़ित है तो उसकी कोविड जांच कराई जा रही है। इन लक्षणों के साथ यदि फेफड़ों में संक्रमण है तब भी कोविड जांच कराई जाएगी। परंतु इन लक्षणों के साथ यदि सांस लेने में तकलीफ है तो एच1एन1 की जांच के लिए सैंपल लिए जाएंगे। अब तक जितने भी सैंपल एच1एन1 जांच के लिए भेजे गए सभी की रिपोर्ट निगेटिव रही।

सम्बंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button