ज्योतिष

भगवान गणेश को बेहद प्रिय है ये तीन राशि, इन लोगों पर हमेशा बरसाते हैं कृपा

हिंदू धर्म में भगवान गणेश (Lord Ganesha) की सबसे पहले पूजा होती है. किसी भी तरह का शुभ या मांगलिक कार्य करने से पहले भगवान गणेश की पूजा (Prayer) का विधान बताया गया है. ऐसी मान्यता है कि भगवान गणेश की पूजा करने पर सभी प्रकार के कार्य बिना बाधा के सफल होते हैं और भक्तों की हर तरह की मनोकामनाएं पूरी होती हैं. इसलिए भगवान गणेश को विघ्नहर्ता (troublemaker) भी कहा जाता है. गणपति की पूजा करने पर सभी तरह के संकटों से मुक्ति मिल जाती है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुछ राशि के लोगों पर भगवान गणेश की विशेष कृपा रहती हैं. आइए जानते हैं भगवान गणेश किन-किन राशि के जातकों पर अपनी विशेष कृपा रखते हैं.

1. मेष
मेष राशि पर भगवान गणेश की खास कृपा रहती है. इस राशि के लोग बुद्धिमान (wise) होते हैं. ये लोग हर काम में निपुण होते हैं. भगवान गणेश की कृपा से मेष राशि वाले लोग खूब सफलता प्राप्त करते हैं. मेष राशि (Aries) के जातकों को रोजाना भगवान गणेश की विधि विधान से पूजा करनी चाहिए. इन लोगों में आत्मविश्वास की कोई कमी नहीं होती है.

2. मिथुन
ये लोग दिमाग के काफी तेज होते हैं. मिथुन राशि के लोग शिक्षा के क्षेत्र में अधिक सफल होते हैं. इन लोगों को रोजाना भगवान गणेश की पूजा करनी चाहिए. ये लोग पढ़ाई- लिखाई में भी काफी तेज होते हैं. इन लोगों से जीत पाना मुश्किल होता है. मिथुन राशि के जातकों का स्वभाव काफी दयालु होता है.

3. मकर
ये लोग मेहनती स्वभाव के होते हैं. इन लोगों पर आंख बंद कर विश्वास किया जा सकता है. इन लोगों का दिमाग काफी तेज चलता है. ये लोग पढ़ाई- लिखाई के क्षेत्र में काफी नाम कमाते हैं. मकर राशि के जातकों को रोजाना भगवान गणेश का ध्यान करना चाहिए.

नोट- उपरोक्‍त दी गई जानकारी व सुझाव सिर्फ सामान्‍य सूचना के उद्देश्‍य से पेश की गई है हम इन पर किसी भी प्रकार का दावा नहीं करते हैं.

सम्बंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button