देश

तबादला कराने वाले शिक्षकों का नाम डीडीओ के रिकार्ड में नहीं, नवंबर का वेतन भी अटका

भोपाल ।    प्रदेश के करीब 25 हजार शिक्षकों को नवंबर माह का वेतन अब तक नहीं मिला है। दिसंबर का वेतन भी समय से मिल पाएगा या नहीं, अभी कहा नहीं जा सकता है। दरअसल, अक्टूबर में तबादला होने के बाद शिक्षकों ने नए स्थान पर ज्वाइन कर लिया है, पर संबंधित स्थान के आहरण संवितरण अधिकारी (डीडीओ) के रिकार्ड में उनका पद नहीं चढ़ाया है, जिस कारण वे उस स्कूल के शिक्षक नहीं माने जा रहे और पुराने स्कूल से वे रिलीव हो चुके हैं। इसलिए उन्हें वेतन का भुगतान नहीं हो रहा है। दिसंबर के अंत तक नवंबर माह का वेतन न मिलने से शिक्षक परेशान हैं, क्योंकि वेतन न मिलने से मकान, वाहन लोन की किस्त अटक गई है। किस्त के लिए बैंक के कर्मचारी लगातार तकादा कर रहे हैं। अन्य खर्चों के लिए भी उनके पास पैसे नहीं हैं। वे लगातार जिला शिक्षा अधिकारियों (डीईओ) से वेतन दिलाने की मांग कर रहे हैं। डीईओ ने भी आयुक्त लोक शिक्षण को इस संबंध में सूचित किया है। जानकार बताते हैं कि लोक शिक्षण संचालनालय स्तर से ही यह निर्णय लिया जाना है पर अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं। उल्लेखनीय है कि शिक्षक या अन्य कर्मचारी का एक से दूसरे स्थान पर तबादला होता है, तो लोक शिक्षण संचालनालय को संबंधित स्कूल से शिक्षक का नाम काटकर उस स्कूल के रिकार्ड में जोड़ना होता है, जहां उसे भेजा गया है। यह प्रक्रिया पूरी होने पर ही नए स्थान से वेतन बनाया जाता है

सम्बंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button