ज्योतिष

होलिका दहन के पूजन के बाद जरूर करें ये काम, हर समस्या के हैं इसमें समाधान, मिलेगा पूजा का पूर्ण फल

हिंदू धर्म में होली के त्योहार का विशेष महत्व है. होली का त्योहार चैत्र माह के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि को मनाया जाता है. वहीं, फाल्गुन माह की पूर्णिमा तिथि को होलिका दहन किया जाता है. इस दिन शुभ मुहूर्त में पूजन किया जाता है. बता दें कि इस बार होलिका दहन 07 मार्च के दिन होगा और रंग 8 मार्च को खेला जाएगा.

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस साल होलिका दहन की तिथि पर सुबह से ही भद्रा का साया रहेगा. ऐसे में कहा जाता है कि भद्रा काल के दौरान शुभ कार्यों से बचना चाहिए. आइए जानें होलिका दहन का शुभ मुहूर्त और पूजा विधि के बार में.

होलिका दहन शुभ मुहूर्त 2023

हिंदू पंचांग के अनुसार इस साल होलिका दहन 07 मार्च 2023 को किया जाएगा. वहीं, रंगों वाली होली 08 मार्च के दिन खेली जाएगी. 07 मार्च को होलिका दहन का शुभ मुहूर्त शाम 6 बजकर 24 मिनट से 8 बजकर 51 मिनट तक हैं. पूजन की कुल अवधि 2 घंटे 27 मिनट तक रहेगी. वहीं, भद्रा का मुख समय 7 मार्च  को दोपहर 2 बजकर 58 मिनट से शाम 5 बजकर 6 मिनट तक रहेगा.

होलीका दहन को लेकर मान्यता है कि इस दिन पूजा के समय कुछ उपायों को करने से व्यक्ति की कई तरह की जीवन की समस्याएं दूर हो जाती हैं. इस दिन होलिका दहन से पहले नरसिंह भगवान की पूजा करने से व्यक्ति के सभी संकट दूर होती हैं और मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. ज्योतिष शास्त्र में कहा गया है कि कोई भी पूजा आरती के बिना पूरी नहीं मानी जाती. ऐसे में होलिका दहन से पहले और पूजा के नरसिंह भगवान की ये आरती अवश्य करें.

भगवान श्री नरसिंह जी की आरती (Holika Dahan 2023 Puja Arati)

ॐ जय नरसिंह हरे, प्रभु जय नरसिंह हरे।

स्तम्भ फाड़ प्रभु प्रकटे, स्तम्भ फाड़ प्रभु प्रकटे, जन का ताप हरे।।

ॐ जय नरसिंह हरे, प्रभु जय नरसिंह हरे।।

तुम हो दीन दयाला, भक्तन हितकारी, प्रभु भक्तन हितकारी।

अद्भुत रूप बनाकर, अद्भुत रूप बनाकर, प्रकटे भय हारी।।

ॐ जय नरसिंह हरे, प्रभु जय नरसिंह हरे।।

सबके ह्रदय विदारण, दुस्यु जियो मारी, प्रभु दुस्यु जियो मारी।

दास जान अपनायो, दास जान अपनायो, जन पर कृपा करी।।

ॐ जय नरसिंह हरे, प्रभु जय नरसिंह हरे।।

ब्रह्मा करत आरती, माला पहिनावे, प्रभु माला पहिनावे।

शिवजी जय जय कहकर, पुष्पन बरसावे।।

ॐ जय नरसिंह हरे, प्रभु जय नरसिंह हरे।।

सम्बंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button