हमारा शहर

Jabalpur OFK के 37 वर्षीय जेएडब्लूएम की रहस्यमय मौत से हड़कंप

जबलपुर। आयुध निर्माणी खमरिया (OFK) में एक युवा जेडब्ल्यूएम स्तक के अधिकारी की रहस्यमय मौत से हडकंप मच गया। अधिकारियों और कर्मचारियों के बीच काफी लोकप्रिय रहे उक्त जेडब्ल्यूएम की अचानक मृत्यु हो जाने की खबर जैसे ही निर्माणी में फैली शोक का माहौल निर्मित हो गया। यहां तक कि यूनियनों ने ऑपरेशनल जीएम एसके राउॅत के साथ प्रस्तावित बैठक तक को छोड़ दिया। बताया जाता है कि मृतक जेडब्ल्यूएम के पिता भी ओएफके में जेडब्ल्यूएम के ही पद पर पदस्थ हैं।

 

जानकारी के मुताबिक ओएफके के स्थापना विभाग में अनुभाग प्रमुख के पद पर पदस्थ 37 वर्षीय विमल गोटिंया को आज 2 मार्च की सुबह उनके परिजन  लेकर ओएफके अस्पताल पहुंचे। ओएफके यूनियन लीर्ड्स ने बताया कि सुबह उन्हें ओएफके अस्पताल लाया गया था,जहां चिकित्सकों ने जांच के उपरांत उन्हें मृत घोषित कर दिया।

चुंकि मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका। जिसके चलते पुलिस ने मृग कायम करते हुए शव को पोस्ट मार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज – अस्पताल भिजवा दिया है। लेबर यूनियन के अर्नब दास गुप्ता ने कहा कि इतने युवा अधिकारी की अचानक मौत से हम सभी काफी आहत हैं। वहीं इंटक अनिल गुप्ता ने बताया कि विमल गोटिंया कम समय में सबके बीच लोकप्रिय हो गए थे, महज 37 वर्ष की आयु में उनकी अचानक मृत्यु ने सबको झंगझोर दिया है।

सम्बंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button