देश

MP : अब इस्लामनगर का बदला नाम, कहलाएगा जगदीशपुर, नोटिफिकेशन जारी

भोपाल। MP एमपी में कई दिनों से कई जिलों के नाम बदलने का दौर जारी है। बीते साल होशंगाबाद का नाम बदलकर नर्मदापुरम कर दिया गया था। तो वहीं होशंगाबाद स्टेशन के नाम को बदलकर नर्मदापुरम स्टेशन संबंधी आदेश भी जारी हो गया था। इसके बाद अब Madhya Pradesh भोपाल (Bhopal) के पास स्थित गांव इस्लामनगर का नाम भी बदल कर जगदीशपुर कर दिया गया है। करीब 300 वर्षों से इस गांव को इस्लामनगर से पहचाना जा रहा था। लेकिन अब इसे जगदीशपुर (Jagdishpur) नाम दे दिया गया है। इसे लेकर राजपत्र में नोटिफिकेशन भी सरकार द्वारा जारी कर दिया गया है।

300 वर्ष पुराना मंदिर — MP jagdeeshpur news

जानकारों की मानें तो बीते करीब 300 वर्षों से इस्लामनगर से मशहूर गांव अब जगदीशपुर से जाना जाएगा। ऐसा माना जाता है कि मुगल बादशाह दोस्त मोहम्मद खान ने राजपूत राजा को दावत के बहाने नदी के पास बुलाया था। जिसके बाद उस राजा को षड्यंत्र के माध्यम से मार दिया गया था। इसी लिए हलाली नदी पड़ गया।

सम्बंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button